alt="" width="1280" height="853" /> टॉस के दौरान मौजूद विधायक खिलाड़ी[/caption] स्पीकर एकादश की ओर से सर्वाधिक 42 रन सुदेश महतो ने बनाए. जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल हैं. पूर्व खेल मंत्री अमर बाऊरी ने भी उनका अच्छा साथ दिया और कुल 29 रन बनाए. वहीं नवीन जायसवाल ने 1 रन बनाया. मुख्यमंत्री एकादश की ओर से कप्तान प्रदीप यादव ने सर्वाधिक 28 रन बनाए और नाबाद रहे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 22, दिनेश विलियम मरांडी ने 11, संजीव सरदार ने 9 , अनूप सिंह ने 3 और भूषण बाड़ा ने 2 रन बनाए. स्पीकर एकादश की ओर से सुदेश महतो ने 22 रन देकर 1, अमित यादव ने 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. जबकि आलोक चौरसिया ने 16 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. बाकी के खिलाड़ी रन आउट हुए. मैच में मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सुदेश महतो, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बन्ना गुप्ता और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार रणधीर सिंह को मिला स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि खेल के माध्यम से मैत्री का संदेश जाता है, और इसके लिए वे दोनों टीमों को बधाई और धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों को अपनी खेल प्रतिभा को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/uproar-over-attendance-being-deducted-in-hazaribagh-sheikh-beggar-hospital-serious-allegation-made/">हजारीबाग
शेख भिखारी अस्पताल में हाजिरी काटे जाने पर बवाल, लगाया गंभीर आरोप [wpse_comments_template]