Search

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकी को धर दबोचा, AK-47 असॉल्ट राइफल, हैंड ग्रेनेड बरामद

NewDelhi : त्योहारों से पहले  दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी गयी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किये जाने की खबर है. उसके पास से AK-47 असॉल्ट राइफल, एक एक्स्ट्रा मैगजीन, 60 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, 2 सफिस्टिकेटेड पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/adani-port-issues-trade-advisory-cargo-coming-from-iran-afghanistan-and-pakistan-will-not-land-here/">अडानी

 पोर्ट ने ट्रेड एडवाइजरी जारी की, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो यहां नहीं उतरेंगे

लक्ष्मीनगर में  फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ रह रहा था

जानकारी के अनुसार वह लक्ष्मीनगर में फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ रह रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया, सोमवार रात को मोहम्मद अशरफ उर्फ अली नाम के एक पाकिस्तानी शख्स को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. मोहम्म अशरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले का रहने वाला है. मोहम्मद अशरफ फर्जी आईडी बनाकर भारतीय नागरिक बनकर रह रहा था. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/cruise-drugs-case-ncbs-sameer-wankhede-alleges-he-is-being-spied-two-policemen-chase/">मुंबई

 क्रूज ड्रग्स केस : NCB के  समीर वानखेड़े का आरोप, उनकी जासूसी हो रही है, दो पुलिसकर्मी करते हैं पीछा

उसने अपना नाम अहमद नूरी रख लिया था

उसने अपना नाम अहमद नूरी रख लिया था. वो दिल्ली के शास्त्री नगर में आराम पार्क इलाके में एक घर में रह रहा था. भारतीय आईडी कार्ड बनाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. त्योहारों से पहले यह दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी करार दी जा रही है. इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर हमले के लिए तैयार किया था. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-october-12-notorious-dablu-singh-arrestedshashthi-puja-durgotsav-begins-lawyers-dharna-8-cyber-criminals-arrested/">सुबह

की न्यूज डायरी|12 अक्टूबर|कुख्यात डबलू सिंह गिरफ्तार!|षष्ठी पूजा: दुर्गोत्सव शुरू|वकीलों का धरना|8 साइबर अपराधी गिरफ्तार|समेत अन्य खबरें और वीडियो|
[wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp