Search

सिद्धार्थ के लिए रखी गयी स्पेशल प्रेयर मीट, परिजनों ने कहा- हमारी प्राइवेसी का रखें ख्याल

LagatarDesk :     सिद्धार्थ के जाने बाद फैमिली खुद को संभालने में लगी है. एक्टर की मां और बहनें एक दूसरे का सहारा बनी हैं. सिद्धार्थ के मौत के तीन दिन बाद उनकी फैमिली ने अपना स्टेंटमेंट जारी करके फैंस और सभी लोगों का धन्यावाद दिया. परिजनों ने अपने स्टेटमेंट में लिखा कि आप सभी का बहुत आभार जो सिद्धार्थ की जर्नी में रहे और उन्हें इतना प्यार दिया. यह जर्नी यहां खत्म नहीं होगा क्योंकि वो हमेशा के लिए हमारे दिलों में बस गये हैं. सिद्धार्थ काफी प्राइवेट इंसान थे और हम आपसे निवेदन करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाये.

परिजनों ने मुंबई पुलिस को दिया धन्यावाद

स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि मुंबई पुलिस फोर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद. जिन्होंने हमारा पूरा ध्यान रखा. मुंबई पुलिस ने शील्ड की तरह हमें प्रोटेक्ट किया और हर पल हमारे साथ रहें. स्टेटमेंट के आखिर में लिखा था कि  ‘प्लीज सिद्धार्थ को अपनी दुआओं में याद रखना.’ https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/whatsapp-image-2021-09-06-at-12.011-650x650.jpg"

alt="" width="650" height="650" />

सिद्धार्थ के परिजनों ने रखी आज स्पेशल प्रेयर मीट

सिद्धार्थ के परिवार वालों ने स्पेशल प्रेयर मीट रखा है. इसकी जानकारी करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर दी है. यह प्रेयर मीट सोमवार शाम को 5 बजे की जायेगी. यह प्रेयर मीट ऑनलाइन होगी. इसमें फैंस भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने लिंक भी शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/CTc9lXDMSdy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTc9lXDMSdy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Karenvir Bohra (@karanvirbohra)

हार्ट अटैक के कारण हुई एक्टर की मौत

आपको बता दें कि 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया था. मुंबई के कपूर अस्पताल के डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की थी. जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ रात को कुछ दवाई खाकर सोये थे. लेकिन वो सुबह उठे ही नहीं.   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp