Bokaro: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को परिसदन में समीक्षा बैठक की. पिछड़ी जातियों से जुड़े कई मामलों को लेकर हुई बैठक में जिले के कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक में उन्होंने ओबीसी, जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंडवार अब तक प्राप्त आवेदन, निर्गत प्रमाण पत्र व रद्द किए गए आवेदनों और उसके कारणों के संबंध में जानकारी ली. अंचलाधिकारियों ने बताया कि जाति और आवासीय प्रमाण पत्र तय समय पर ही निर्गत किया जा रहा है. कहा कि आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज संलग्न नहीं होने के कारण वैसे आवेदन को रद्द करना पड़ता है.
SBCC सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जिले के लोग काफी सीधे व सरल स्वभाव के हैं. उनके साथ अधिकारी की तरह नहीं बल्कि सेवा भाव से काम करें. उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों में दस्तावेज अपूर्ण है, उसके लिए आवेदक से संपर्क कर दस्तावेज की मांग करें और उसका प्रमाण पत्र जारी करें. बता दें कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से ओबीसी वर्ग के लोगों ने आयोग को आवेदन दिया है और बताया है कि ओबीसी का आवासीय जाति प्रमाण पत्र समय पर नहीं बनने से परेशानी हो रही है. सरकारी नौकरी, विद्यालय और महाविद्यालय के नामांकन के लिए जो विज्ञापन निकलता है, उसमें पिछड़ी जाति के लोग एवं विद्यार्थी समय पर आवेदन नहीं कर पाते हैं. इससे नौकरी और नामांकन से पिछड़ी जाति के लोग वंचित रह जाते हैं.
इसे भी पढ़ें– पर्यावरण मंत्रियों के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, शहरी नक्सलियों ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध को वर्षों तक रोके रखा.
इसे लेकर आयोग के सदस्य ने सभी अंचलाधिकारियों से ऐसे मामले को गंभीरता से लेने और लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. SBCC सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने बैठक में ही बीएसएल के अधिकारियों से ओबीसी के बैकलॉग एवं पिछड़ी जातियों से जुड़े अन्य मामलों की जानकारी ली. इसमें अधिकारियों ने ओबीसी के बैकलॉग एवं पिछड़ी जातियों से जुड़ी बैकलॉग की जानकारी दी. बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव केके सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बोकारो स्टील सयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक विभाग, महाप्रबंधक कार्मिक, जिला कल्याण पदाधिकारी सुदीप एक्का और सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– आरएसएस चीफ इमाम संगठन के प्रमुख से मिले, उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार दिया, कहा, हमारा DNA एक
Leave a Reply