Ormanjhi: नेहरू युवा केंद्र रांची युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनसचिरा मैदान चकला में रविवार को खेलकूद का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता जेएसएफ क्लब की देखरेख में किया गया. इसमें 100 मीटर बालिका में प्रियंका एक्का प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय और पूनम कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. देखें वीडियो- प्रतियोगिता में 200 मीटर बालिका दौड़ में प्रियंका एक्का प्रथम, पूनम मुंडा द्वितीय और काजल कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. 400 मीटर बालिका दौड़ में रंजू कुमारी प्रथम, लीला कुमारी द्वितीय और अन्नु कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. 100 मीटर बालक वर्ग में जानीसार अंसारी प्रथम, संदीप लोहर द्वितीय और उपेंद्र गंझू तीसरे स्थान पर रहे. इसे भी पढ़ें- फर्जीवाड़े">https://lagatar.in/two-directors-of-non-banking-company-orion-arrested-for-fraud-one-absconding/40353/">फर्जीवाड़े
के आरोप में नन बैंकिंग कंपनी ओरियन के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, एक फरार 400 मीटर बालक वर्ग में रामचंद्र कुमार प्रथम, संदीप कुमार महतो द्वितीय और पिंटु पाहन तीसरे स्थान पर रहे. कबड्डी में जेएसआर क्लब बरटोली विजेता रही. विजेताओं को चकला पंचायत के मुखिया श्रीमती वीणा देवी ने शील्ड एवं खेल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-राजधानी">https://lagatar.in/e-rickshaw-fare-in-rajdhani-ranchi-will-now-be-ten-rupees/40463/">राजधानी
रांची में ई-रिक्शा का किराया अब दस रुपये होगा
नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेलकूद का हुआ आयोजन, विजेताओं को मिला प्रमाणपत्र

Leave a Comment