Ranchi : श्रीकृष्ण विकास परिषद का मिलन समारोह सह वनभोज 19 जनवरी को पतरातु डैम में होगा. इस बात की जानकारी श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज झारखंड के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने दी. उन्होंने बताया कि मिलन समारोह में राज्य के सभी जिलों से प्रतिनिधिगण शामिल होंगे.
सामाजिक एकता और विकास के लिए होता है सम्मेलन
कैलाश यादव ने बताया कि विगत 10 वर्षों से श्रीकृष्ण विकास परिषद एक सामाजिक संगठन के तौर पर कार्य कर रहा है. राज्य के सभी जिलों में प्रांतीय व जिला स्तर पर इसका संगठन बना हुआ है. सामाजिक एकता और विकास के लिए हर साल दो बार राज्य कार्यकारिणी और समय-समय पर वार्षिक सम्मेलन किया जाता है. इस दौरान श्रीकृष्ण विकास परिषद होनहार छात्र-छात्राओं और बुद्धिजीवी लोगों को प्रोत्साहित करता है.
25 सदस्यीय समिति का गठन
मिलन समारोह के सफल आयोजन को लेकर 25 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है. इसमें परिषद के अध्यक्ष सुरेश राय, सचिव रामकुमार यादव, अशोक यादव, उपाध्यक्ष गोपाल यादव, परमवीर गोप, जगरनाथ यादव, चंद्रदेव यादव, चंदन यादव, सुधीर गोप, बबन यादव, हरेंद्र यादव, उमेश यादव, चंदेश्वर सिंह,सत्यनारायण यादव, महेंद्र यादव समेत 25 लोग शामिल हैं.