धनबाद : जिले के टुंडी प्रखंड स्थित लालमणि वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में धनबाद के ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन भी मौजूद थीं. कार्यक्रम का आयोजन टुंडी थाना ने किया था. शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई. वृद्धाश्रम की ओर से एसएसपी और ग्रामीण एसपी का स्वागत किया गया. एसएसपी ने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों को खाना खिलाया तथा कंबल वितरण किया. वृद्धाश्रम के प्रांगण में उन्होंने पौधरोपण भी किया. उन्होंने कुछ पल भी वहां बिताए. एसएसपी के आने से वृद्धाश्रम के सभी लोग बहुत खुश थे. सभी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप मेरे बेटे सदृश हैं. आगामी दिनों भी आप यहां आएं. एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पहली बार लालमणि वृद्धाश्रम आया हूं. यहां आकर कुछ पल बिताने से मुझे अच्छा लगा. उन्होंने वृद्धाश्रम में कामकाज करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां रह रहे वृद्धों का वे लोग माता-पिता की तरह सेवा करते हैं. दूसरी तरफ उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि मां-बाप को घऱ से निकाल देने वाले बेटे को यह नही भूलना चाहिए कि एक दिन वे भी वृद्ध होंगे. एसएसपी ने मां-बाप को वृद्धाश्रम में रखने वाले बेटे को यहां से उन्हें घऱ ले जाकर सेवा-सुश्रुषा करने की अपील की. वृद्धाश्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी व कार्यकारिणी अध्यक्ष बी सुधीर ने एसएसपी व ग्रामीण एसपी को यहां आने पर धन्यवाद दिया. मौके पर टुंडी थाना प्रभारी, वृद्धाश्रम के सचिव डॉ. डी. शरण, शांति देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/pipelines-damaged-thousands-of-gallons-of-water-wasted/">
पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, हजारों गैलन पानी बर्बाद [wpse_comments_template]
लालमणि वृद्धाश्रम पहुंचे एसएसपी, बांटे कंबल

Leave a Comment