Search

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को Corona पर घेरा, स्टेज 1- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ, स्टेज 2- घंटी बजाओ, स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ

NewDelhi :  केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- स्टेज 1- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ. स्टेज 2- घंटी बजाओ. स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ. यह ट्वीट राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को रोज की तरह मोदी सरकार पर हमला करते हुए किया.  बता दें कि  कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.

कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें : प्रियंका गांधी

 साथ ही  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करें.  उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है. हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं. आप सबसे निवेदन है कि मास्क लगायें और कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें. सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा

 

ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड

जान लें कि इससे पहले गुरुवार को भी राहुल ने ट्वीट किया था, ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. पीएम केयर्स? खबर है कि  शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं.  हैं. दोनों ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी.

 

  दिग्विजय सिंह , सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ‘आज सुबह मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. पिछले पांच दिनों में अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो वे आइसोलेशन में रहे और जरूरी सावधानी बरते.   दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.’’

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,17,353 नये मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार  देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 1,185 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गयी है, जो संक्रमित मामलों का 10.46 फीसदी है.  देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,74,308 पर पहुंच  गयी है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp