Ranchi : लगातार न्यूज की खबर पर एक बार फिर से मुहर लग गयी है. राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द दिया है. सरकार ने इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि गुरुवार दोपहर को ही लगातार न्यूज ने यह खबर चलायी थी कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को हेमंत सरकार रद्द कर देगी. देर शाम तक इस बारे में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
आज मैंने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों एवं छात्रों एवं अभिभावकों की माँग को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 10, 2021
ये देखिये लगातार की खबर का लिंक
https://lagatar.in/jac-exam-2021-10th-and-12th-exams-will-be-canceled/85944/
क्या कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने
परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है.
इससे पहले JAC Exam 2021: 10वीं व 12वीं की परीक्षा होगी रदद्, गुरुवार शाम तक जारी हो सकती है अधिसूचना शीर्षक के साथ लगातार ने यह खबर चलायी थी. खबर में इस बात का जिक्र था कि सीबीएसई सहित अन्य राज्यों में परीक्षाएं रदद् होने के बाद झारखंड बोर्ड से संबंधित छात्र और उनके अभिभावक काफी तनाव में थे और उनके द्वारा परीक्षाएं रद्द करने की मांग बार-बार सोशल मीडिया पर की जा रही थी. मुख्यमंत्री इस बाबत मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव सहित कई आला अधिकारियों के साथ राय विचार करेंगे. परीक्षाओं के टालने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि राज्य में जिस तरह कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका गया है, वह किसी भी तरह से आगे बढ़े.
Leave a Reply