Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने रविवार को आवासीय कार्यालय परिसर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से होती है. इसलिए 28 सितंबर को समाहरणालय परिसर में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मियों की ओर से स्वच्छ समाहरणालय कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें– मोदी के मन की बात : चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह होगा, अफ्रीका से लाये गये चीतों पर भी बोले
दरअसल पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. खेल विभाग हजारीबाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत रथ रवाना किया जा रहा है. यह जागरुकता रथ 30 सितंबर तक हजारीबाग के शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर पॉलिथीन हटाएं, पर्यावरण को शुद्ध बनाएं व आसपास सफाई रखें की थीम पर स्थानीय एनएसएस की टीम संत कोलंबा, विनोबा भावे विश्वविद्यालय और मार्खम कॉलेज यूनिट के युवक-युवतियों की ओर से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे.
Leave a Reply