रवि की गिरफ्तारी का विरोध, पी चिदंबरम ने कहा, एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है
एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हुई
इस बढ़ी कीमत के बाद गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो गई है. इसके पहले लोगों को 719 रुपये ही देने पड़ते थे. यह बढ़ी कीमत आज से ही लागू हो गई है. वहीं लगातार">https://lagatar.in/">लगातारबढ़ रही पेट्रोल और डीजल के कीमतों में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें -रेलवे">https://lagatar.in/railway-platform-tickets-become-expensive-now-you-have-to-pay-30-rupees/27307/">रेलवे
प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा, अब देने होंगे 30 रूपये
इस माह गैस सिलेंडर में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में महंगाई में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है. इस माह गैस सिलेंडर के दाम में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है. इसे पहले 4 फरवरी को भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ था. गौरतलब है कि हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. इस बार एक फरवरी को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 190 रुपये बढ़ गए थे. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-cpi-leader-targeted-the-central-government-said-do-not-make-false-cases-against-journalists/27292/">बेरमो:भाकपा नेता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पत्रकारों पर झूठे मुकदमे न करें
प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत
लगातार">https://lagatar.in/">लगातारबढ़ती पेट्रोल डीजल के दामों के बाद प्रमुख शहरों में इस प्रकार है कीमत, दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपये और डीजल 79.35 रुपये लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये और डीजल 86.34 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 84.44 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.25 रुपये और डीजल 82.94 रुपये लीटर हो गया है. इसे भी पढ़ें -राष्ट्रीय">https://lagatar.in/ideas-emerged-in-the-national-seminar-will-make-the-country-self-reliant-on-new-education-policy/27299/">राष्ट्रीय
विचार गोष्ठी में उभरे विचार, नई शिक्षा नीति देश को बनाएगी आत्मनिर्भर