Patna: युवाओं को रोजगारोन्मुख करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसे लेकर नीतीश सरकार गंभीर है. इसी के तहत बिहार में स्टार्टअप पर जोर दिया जा रहा है. दरअसल, राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को नवाचार की ओर प्रेरित करना चाहती है.
इसे लेकर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टार्टअप सेल स्थापित करने का निर्देश जारी किया है. इस पहल के तहत प्रत्येक कॉलेज को 10 लाख रुपये का सीड फंड मुहैया कराया जाएगा, ताकि नए वित्तीय वर्ष में स्टार्टअप परियोजनाओं को गति मिल सके.
विभाग के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य कॉलेज परिसरों में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को विकसित करना है. स्टार्टअप सेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप से जुड़े प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा. इससे छात्रों में उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी.
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, डेटा साइंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, एम्बेडेड सिस्टम्स, रिन्यूएबल एनर्जी, यूएवी, ड्रोन आदि प्रमुख क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पूर्व RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष