Search

महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का जनजागरण अभियान 14 से, 18 सदस्यीय कंट्रोल रूम गठित

Ranchi : महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस आगामी 14 से 29 नवंबर तक जनजागरण अभियान चलाएगी. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच बनाकर कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर यह अभियान चलाएगी. इसे लेकर प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया है कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का झारखंड में सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) की स्थापना की है. नियंत्रण कक्ष के लिए संयोजक एवं सदस्यों का मनोनयन किया है.

कंट्रोल रूम में शामिल कार्यकर्ता

केशव महतो कमलेश – संयोजक, वहीं सदस्यों में सुल्तान अहमद, भीम कुमार, गुंजन सिंह, नेली नाथन, राकेश्वर पांडेय, कुमार गौरव, रघुनाथ महतो, आमिर हाशमी, अभिलाष साहू, सुशील मरांडी, केदार पासवान, शकील अख्तर अंसारी, गजेंद्र सिंह, आदित्य विक्रम जायसवाल, अमरेंद्र सिंह, राजीव रंजन ( बबलू शुकला), सुरेन राम को बनाया गया है. पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, यह 18 सदस्यीय नियंत्रण कक्ष निर्देशित कार्यक्रम की सफलता के  लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्षों , जिला अध्यक्ष जिले के प्रभारी, सहप्रभरियों एवं एआईसीसी नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने का कार्य करेगी. साथ ही प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चलने वाले कार्यक्रम की रिपोर्ट संकलित कर नियमित रूप से केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को प्रेषित करने का कार्य करेगी. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/in-the-meeting-of-the-bjp-national-executive-modi-said-service-is-the-biggest-worship-discussion-on-farmers-and-elections/">भाजपा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने कहा- सेवा सबसे बड़ी पूजा, किसानों और चुनावों पर चर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp