कंट्रोल रूम में शामिल कार्यकर्ता
केशव महतो कमलेश – संयोजक, वहीं सदस्यों में सुल्तान अहमद, भीम कुमार, गुंजन सिंह, नेली नाथन, राकेश्वर पांडेय, कुमार गौरव, रघुनाथ महतो, आमिर हाशमी, अभिलाष साहू, सुशील मरांडी, केदार पासवान, शकील अख्तर अंसारी, गजेंद्र सिंह, आदित्य विक्रम जायसवाल, अमरेंद्र सिंह, राजीव रंजन ( बबलू शुकला), सुरेन राम को बनाया गया है. पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, यह 18 सदस्यीय नियंत्रण कक्ष निर्देशित कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्षों , जिला अध्यक्ष जिले के प्रभारी, सहप्रभरियों एवं एआईसीसी नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने का कार्य करेगी. साथ ही प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चलने वाले कार्यक्रम की रिपोर्ट संकलित कर नियमित रूप से केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को प्रेषित करने का कार्य करेगी. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/in-the-meeting-of-the-bjp-national-executive-modi-said-service-is-the-biggest-worship-discussion-on-farmers-and-elections/">भाजपाराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने कहा- सेवा सबसे बड़ी पूजा, किसानों और चुनावों पर चर्चा [wpse_comments_template]
Leave a Comment