Palamau : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. टाउन हॉल में पलामू सांसद बीडी राम द्वारा पुस्तक का लोकार्पण सह सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में लूट, हत्या, दुष्कर्म, चोरी, आनाचार, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, उग्रवादी घटनाएं चरम पर है. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने ससुराल वालों को लूट की छूट दे रखे हैं. राज्य की जनता का कोई भी काम बिना रिश्वत दिए नहीं होने वाला है. यहां तक की जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए भी लोगों को चढ़ावा देना पड़ता है. इससे बड़ी विडंबना राज्य के लिए क्या हो सकती है. सम्मेलन को वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे, पाकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, बालमुकुंद सहाय, भाजपा जिला अध्यक्ष विद्यानंद पाठक, गढ़वा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने संबोधित किया. इस मौके पर पलामू प्रभारी विनय जायसवाल, दुर्गा जोहरी, कामेश्वर कुशवाहा, अविनाश वर्मा, विकास स्वदेशी ,अरविंद गुप्ता, विनोद सिंह, मनोज सिंह, सुनील पासवान, छठन पासवान, लवली गुप्ता, कर्नल संजय सिंह, सीटू गुप्ता, पिंकी विश्वकर्मा, मुकेश निरंजन सिन्हा, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें–बहरागोड़ा : अवैध पटाखा निर्माण को लेकर प्रशासन ने चलाया जांच अभियान
[wpse_comments_tempate]