Ranchi: कोविड वैक्सीन आने की उम्मीद ने उत्सुकता बढ़ा दी है. जल्द ही राज्य में वैक्सीन आ सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कोल्ड चैन की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. वॉक इन कूलर व फ्रीजर के माध्यम से ट्रांसपोर्टेशन का काम होगा. पूरे देश के साथ झारखंड में भी 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. जिसके बाद अब यह माना जाने लगा है कि जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
मुख्यालय से आम लोगों तक कैसे पहुंचेगा वैक्सीन
केंद्र सरकार के द्वारा जो भी वैक्सीन को तय किया जाएगा उसे सभी राज्यों में भेजा जाएगा. राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डॉ अजीत प्रसाद ने कहा कि पहले तो यह वैक्सीन जैसे ही विमान के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा राज्य में भेजा जाएगा, उसे तुरंत ही राज्य के स्टेट वैक्सीनेशन स्टोर में रखा जाएगा. राज्य के स्टेट वैक्सीनेशन स्टोर में कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए सभी मानकों का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए वॉकिंग कूलर मंगाया गया है. जिसमें कोरोना वैक्सीन को रखा जाएगा. उसके बाद स्टेट वैक्सीन सेंटर से इसे राज्य में बनाए गए सभी रीजनल वैक्सीन सेंटर में भेजा जाएगा. जहां से फिर राज्य के विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा.
राज्य के तीन जगहों पर बनाया गया है रीजनल वैक्सीन सेंटर
स्टेट वैक्सीन स्टोर से जिलों में वैक्सीन को पहुंचाने के लिए पहले रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाया जाएगा. झारखंड में रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर की बात करें तो वर्तमान में राज्य में 3 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें देवघर रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर, पलामू रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर और जमशेदपुर रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का कहर, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में फिर लॉकडाउन किया
ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं गोल्ड चेन पॉइंट (CCP)
तीनों रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन पहुंचने के बाद इसे जिलों में पहुंचाया जाएगा. जहां पर कोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए हैं. अगर गोल्ड चेन पॉइंट की बात करें तो पूरे राज्य में लगभग 275 कोल्ड चेन पॉइंट है जो सभी सदर अस्पताल, सीएचसी और रेफरल अस्पताल में मौजूद हैं. वहीं कुछ पीएचसी में भी कोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए हैं.
कोरोना वैक्सीन को 2 डिग्री से 8 डिग्री के तापमान पर रखने की व्यवस्था
स्टेट कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन को रखने के लिए बड़े-बड़े दो कोल्ड वाकिंग कूलर और एक वॉक इन फ्रीज़र मंगाए गए हैं. वहीं जिलों और अन्य कोल्ड चेन पॉइंट में वैक्सीन को रखने के लिए आइसलैंड रेफ्रिजरेटर मंगाया गया है. जिसमें 2 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक वैक्सीन को रखने की व्यवस्था की गई है.
इसे भी देखें-