के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी बीते 3 दिनों से लाख से ऊपर मरीज मिल रहे हैं. इससे सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ी हुई है. इस बढ़ती चिंता के बीच कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है, जो सभी को राहत दे रहे हैं. जो लोग वैक्सीन ले रहे हैं, उनके मन में कई सवाल हैं. हम ऐसे सवालों के जवाब आपको यहां बता रहे हैं. अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लेने जा रहे हैं तो भूलकर भी ये पांच काम ना करें. इसे भी पढ़ें : पटना">https://english.lagatar.in/corona-positive-students-meet-at-patna-iit-campus/46624/">पटना
IIT कैंपस में कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मिलने से मचा हड़कंप
यहां जानें वैक्सीन लेने के पहले क्या ना करें
alt="" width="600" height="400" /> ना लें कोई भी पेन किलर की दवा : कई लोगों को पेन किलर लेने की आदत होती है. हल्के-फुल्के दर्द में भी कई लोग पेन किलर दवा खाते हैं. लेकिन अगर आप वैक्सीन लेने जा रहे हैं तो 24 घंटे पहले तक दर्द की कोई भी दवा ना लें. डॉक्टर्स का कहना है कि दर्द में लिये जाने वाले कुछ कॉमन मेडिसीन वैक्सीन प्रति इम्यून सिस्टम के रिस्पॉन्स को कम कर सकते हैं. लेकिन यदि वैक्सीन लेने के बाद आपको दर्द महसूस हो तो आप दवा ले सकते हैं.
alt="" width="600" height="400" /> गर्भवती महिलाएं ना लगवाएं वैक्सीन : जो महिला गर्भवती है या फिर ब्रेस्ट फीडिंग करा रही है तो ऐसे में उन्हें कोविड की वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए. क्योंकि वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल अभी इन लोगों पर नहीं किया गया है.
alt="" width="600" height="400" /> शराब पीने से बचें : वैक्सीन लगवाने के पहले अल्कोहल का सेवन बिल्कुल भी ना करें. डॉक्टर्स की राय है कि शराब पीने की वजह से डिहाइड्रेशन के साथ ही हैंगओवर भी हो सकता है. जो वैक्सीन के असर को खत्म कर सकता है. इसके अलावा वैक्सीन लेने से पहले पानी ज्यादा पीने की सलाह डॉक्टर्स देते हैं, ताकि बॉडी हाइड्रेटेड रहे.
देर रात जागना भी हो सकता है खतरनाक
वैक्सीन लेने के एक रात पहले तक देर रात तक ना जागें. हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय है कि नींद पूरी होने से इम्यून सिस्टम वैक्सीन लेने के बाद रिस्पॉन्स अच्छा देता है. इतना ही नहीं वैक्सीनेशन के बाद भी अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है.वैक्सीनेशन के दिन ना लें कोई दूसरी इंजेक्शन
alt="" width="600" height="400" /> अक्सर कई लोग अन्स वैक्सीन भी लेते हैं, लेकिन कोरोना वैक्सीन लेने के दिन कोई भी दूसरी वैक्सीन लेने को डॉक्टर मना कर रहे हैं, क्योंकि किसी अन्य वैक्सीन लेने के बाद कोरोना वैक्सीन बेअसर हो सकता है, जिससे अन्य वैक्सीन लेने के बाद 14 दिन बाद भी कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह दी जा रही है. ठीक उसी तरह कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टर अन्य वैक्सीन लेने के लिए 14 दिनों का इंतजार करने को कह रहे हैं.
alt="" width="600" height="400" /> ना बरतें किसी भी तरह की लापरवाही : दो गज दूरी और मास्क जरूरी है...का पालन वैक्सीन लेने से पहले तो करना ही है. लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी ये सावधानी बरतनी उतना ही जरूरी है, क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद शरीर में इम्यूनिटी बनने में वक्त लगता है. तो ऐसे में कोरोना को लेकर जारी सभी तरह की सावधानियों को बरतनी भी बहुत जरूरी है. वैक्सीन लेने के बाद ना करें हड़बड़ी : कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अस्पताल से घर जाने की हड़बड़ी ना करें, बल्कि कम से कम 15 मिनट वैक्सीन लेने के स्थान पर ही रुकें, ताकि यदि कोई भी साइड इफेक्ट हो तो डॉक्टर आपका इलाज तुरंत कर सकें. प्लाज्मा थेरेपी ली है तो हो जाएं सावधान : बीते डेढ़ महीने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जो लोग ठीक हो चुके हैं. और या फिर जिसने भी ब्लड प्लाज्मा या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी ली है. वैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने से बचना चाहिए.
alt="" width="970" height="545" /> एलर्जी वाले लोगों को भी है सावधान रहने की जरूरत : जिन्हें एलर्जी की शिकायत रहती है या जिन लोगों को किसी भी दवा से तुरंत एलर्जी हो जाती है, वैसे लोगों को वैक्सीन लेने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी यही सलाह दी है. कहा है कि कोविशिल्ड वैक्सीन के किसी भी इनग्रेडिएंट से यदि आपको किसी तरह की एलर्जी है तो उन्हें वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए. इन बातों का भी रखें खास ख्याल : कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें वैक्सीन के नाम से ही घबराहट होती है. तो ऐसे लोग पहले बिल्कुल रिलैक्स हो जाये, उसके बाद ही वैक्सीन लगवायें, क्योंकि घबराहट में बीपी बढ़ने की समस्या हो सकती है. जो वैक्सीन लेने से पहले अच्छा नहीं है. https://english.lagatar.in/corona-positive-students-meet-at-patna-iit-campus/46624/
https://english.lagatar.in/hemant-government-has-no-measures-to-prevent-corona-left-the-public-to-god-bjp/46664/
https://english.lagatar.in/coaching-institutes-should-not-remain-in-confusion-instructions-are-not-to-be-closed-colleges-iti-and-library-will-remain-open/46689/
Leave a Comment