LagatarDesk : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी हैं. इससे पहले मार्च के शुरुआत में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रहा था. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर हैं. मंगलवार को सेंसेक्स 51 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 15100 के पार निकल गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में मजबूती के कारण बाजार को आज काफी सपोर्ट मिल रहा है.
इसे भी पढ़े : वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़ सकता है भारतीय बैंकों पर बैड लोन का दबाव : फिच रिपोर्ट
मामूली बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 36 अंक मजबूती के साथ 50986 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 14956 के स्तर पर समाप्त हुआ था.
इसे भी पढ़े :ट्रक चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामला, SSP ने दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी को किया निलंबित
सारे सेक्टर में अच्छी खरीदारी
फिलहाल सेंसेक्स 550 अंकों की तेजी के साथ 50994 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 150 अंकों की मजबूती के साथ 15106 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार के कारोबार में हर सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. बैंक के अलावा मेटल और रियल्टी शेयरों में भी अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर है. वहीं ओएनजीसी टॉप लूजर है.
इसे भी पढ़े :Aly Goni और Jasmin Bhasin ने पहली बार शेयर किया स्क्रीन, रिलीज हुआ नया वीडियो सॉन्ग
राहत पैकेज के बाद अमेरिकी बाजार में उछाल
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कोरोना राहत पैकेज की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में अच्छी बढ़त है. रिकवरी की उम्मीद में सोमवार को डाउ जोंस 306 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में उछाल देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़े :कोलकाता : न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में लगी आग, 9 लोगों की मौत
आज के टॉप गेनर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयरों में तेजी है. वहीं तीन शेयर लाल निशान पर हैं. HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, HDFC, टाइटन कंपनी, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, M&M और टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ओएनजीसी, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
इसे भी पढ़े :मरीज की मौत के बाद सत्यम अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप