Search

शेयर बाजार मजबूत होकर बंद, सेंसेक्स में 584 अंकों की तेजी, निफ्टी 15100 के करीब

LagatarDesk : शेयर">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/share-bazaar">शेयर

बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 51 हजार के पार पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 15100 के करीब मजबूत होकर बंद हुआ. लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

दो दिनों से शेयर बाजार में बढ़त का रुख जारी है. इससे पहले मार्च के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. मार्च की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर थे. इसे भी पढ़े :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-uproar-in-jareda-office-demanding-payment-of-dues-to-the-people-of-belgarhia-township/35534/">धनबाद:

बेलगढ़िया टाउनशिप के लोगों का बकाया भुगतान को लेकर जरेडा कार्यालय में हंगामा

बैंक, फाइनेंशियल आईटी शेयरों में तेजी

फिलहाल सेंसेक्स 584 अंकों की तेजी के साथ 51025 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 142 अंकों की तेजी के साथ 15098 के स्तर पर समाप्त हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से बाजार को आज काफी सपोर्ट मिला है. हालांकि मेटल शेयरों में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. आईटी शेयरों में भी आज काफी उछाल देखने को मिला. कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे. वहीं पावरग्रिड और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर्स की सूची में रहें. इसे भी पढ़े :झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-withheld-pension-of-10-lakh-widows-handicapped-and-elderly-during-corona-period/35544/">झारखंड

ने कोरोना काल में 10 लाख विधवाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों का पेंशन रोका, NHRC ने दिया नोटिस

ये हैं आज के टॉप गेनर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं 10 शेयर लाल निशान पर हैं. कोटक महिंद्रा बेंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, एयरटेल और एसबीआई आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-withheld-pension-of-10-lakh-widows-handicapped-and-elderly-during-corona-period/35544/">झारखंड

ने कोरोना काल में 10 लाख विधवाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों का पेंशन रोका, NHRC ने दिया नोटिस

तेजी के साथ खुला था बाजार

सेंसेक्स 550 अंकों की तेजी के साथ 50994 के स्तर पर  खुला था. वहीं निफ्टी 150 अंकों की मजबूती के साथ 15106 के स्तर पर शुरू हुआ था. इसे भी पढ़े :“वैज्ञानिक">https://lagatar.in/no-need-for-scientific-consciousness-insist-on-the-development-of-cow-dung-consciousness/35516/">“वैज्ञानिक

चेतना” की जरुरत नहीं, “गोबर चेतना” के विकास पर जोर दें
Follow us on WhatsApp