1400 अंक टूट गया. वहीं निफ्टी भी 14500 के स्तर के नीचे फिसल गया. इसे भी पढ़े :लोयोला">https://english.lagatar.in/the-action-to-seal-loyola-school-is-corona-protocol-or-personal-retaliation/45653/">लोयोला
स्कूल को सील करना कोरोना प्रोटोकॉल है या निजी प्रतिशोध! जेएनएसी की कार्रवाई से अभिभावकों में उबाल
कोरोना वायरस ने बिगाड़ा शेयर बाजार का सेंटीमेंट
कोरोना वायरस ने पूरा बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ दिया. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. हालांकि आईटी शेयरों में तेजी के कारण बाजार को काफी सपोर्ट मिला.इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर 6 फीसदी लुढ़का
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 871 अंक लुढ़क कर 49,159.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 230 अंकों की गिरावट के साथ 14638 के स्तर पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. दोनों शेयरों में लगभग 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल रहें. इसे भी पढ़े :10">https://english.lagatar.in/10-circle-officers-transferred-three-will-continue-in-the-current-post/45657/">10अंचलाधिकारियों का तबादला, तीन को किया गया विलोपित
निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़
आज के कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप घटकर 2,05,15,005.01 करोड़ रुपये हो गया. 1 अप्रैल को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप 2,07,26,402 करोड़ पर बंद हुआ था. निवेशकों की दौलत में करीब 2 लाख करोड़ की कमी आयी है. इसे भी पढ़े :टाइगर">https://english.lagatar.in/tiger-group-criminal-surrenders-with-weapon/45645/">टाइगरग्रुप के अपराधी ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं पांच शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं HCL टेक, TCS, इंफोसिस, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल रहें. इसे भी पढ़े :एक">https://english.lagatar.in/dc-had-visited-sadar-hospital-a-day-earlier-the-system-collapsed-the-very-next-day/45623/">एकदिन पहले DC ने किया था सदर अस्पताल का दौरा, अगले दिन ही व्यवस्था ध्वस्त
Leave a Comment