LagatarDesk: सोमवार को शेयर बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. निवेशक आज काफी सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स दायरे में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 30 अंकों की मजबूती के साथ 49060 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी थोड़ी गिरावट के साथ 14422 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं मेटल और ऑटो के शेयरों में बिकवाली की स्थिति है. सरकारी बैंकों के शेयरों की भी आज अच्छी खरीदारी हो रही है. HDFC और SBI आज के टॉर गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं. वहीं PowerGrid और Induslnd बैंक आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में दिख रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े:धनबाद : 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जायेगा
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स की लिस्ट
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर लाल निशान पर हैं. वहीं 4 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. आज के कारोबार बाजार में HDFC बैंक, SBI, ICICI बैंक और Reliance Industries आज के टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं. वहीं PowerGrid, Induslnd बैंक, Maruti, Bajaj Finance और L&T आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़े:महिलाओं के लिए 10 सबसे असुरक्षित राज्यों में झारखंड भी शामिल
मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में 8 लाल निशान पर हैं. वहीं 4 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं आईटी के शेयरों में भी आधा से ज्यादा फीसदी की गिरावट है. ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज FMCG और Pharma इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े:उत्तर प्रदेश में कोरोना टीका लेने वाले वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लिया था वैक्सीन
शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 549.49 अंकों की गिरावट के साथ 49034.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 161.90 अंकों की गिरावट के साथ 14433.70 के स्तर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़े:दिल्ली और राजस्थान में आज से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का रखा जायेगा ध्यान