से वाहनों पर FASTag अनिवार्य, नहीं है तो भरनी होगी Penalty
बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में लिवाली
कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. सोमवार को आइटी के शेयरों पर काफी दबाव है. अन्य सेक्टर्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. आज डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-arjoo-mallik-the-main-accused-in-the-love-jihad-case-was-shot/27333/">बोकारो: लव जिहाद मामले का मुख्य आरोपी आरजू मल्लिक को लगी गोली
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को शेयर बाजार में इंडसइंड बैंक में 3 फीसदी तेजी है. ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक">https://www.kotak.com/811-savingsaccount-ZeroBalanceAccount/811/ahome2.action?Source=GoogleSEMiQ&banner=811_search_brand_kotak_811_desktop_pin_targeting_brand_kotak_811_broad&pubild=811&gclid=EAIaIQobChMI4qOqyIrr7gIVZNOWCh3iEwSNEAAYASAAEgLMtPD_BwE">कोटकबैंक, भारती एयरटेल, HDFC,">https://www.hdfcbank.com/">HDFC,
एक्सिस बैंक, SBI">https://www.onlinesbi.com/">SBI
और बजाज फाइनेंस आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, एचसीएल टेक और डॉ रेड्डीज टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े:लगातार">https://lagatar.in/petrol-diesel-price-hiked-for-seventh-consecutive-day-petrol-price-in-mumbai-near-100/27334/">लगातार
सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी, मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 के करीब
शुक्रवार हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 12.78 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 15,163.30 पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े:पारस">https://lagatar.in/dead-body-of-youth-found-hanging-from-tree-in-paras-hospital-campus/27322/">पारसहॉस्पिटल परिसर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव