Search

हल्की तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 17900 के पार, पावर ग्रिड टॉप गेनर

LagatarDesk :   सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आज सेंसेक्स लाल निशान पर खुला. जबकि निफ्टी हरे निशान पर शुरू हुआ. सेंसेक्स 37.34 अंकों की गिरावट के साथ 60021 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी 6.50 अंकों की बढ़त के साथ 17901.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

सेंसेक्स 60 हजार के पार कर रहा ट्रेड

शेयर बाजार में थोड़ी देर के बाद ही बीएसई सेंसेक्स भी हरे निशान पर कारोबार करने लगा. सेंसेक्स 77.11 अंकों की मजबूती के साथ 60136 के लेवल पर ट्रेडिंग करने लगा. जबकि निफ्टी 37.60 अंकों की तेजी के साथ 17932.80 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-sahil-shroffs-eviction-in-weekend-ka-vaar-prateik-wept-bitterly-after-salmans-reprimand/">Bigg

Boss :  वीकेंड के वार में साहिल श्रॉफ का हुआ एविक्शन, सलमान की फटकार के बाद फूट-फूट कर रोये प्रतीक

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 6 शेयर लाला निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावर ग्रिड, मारुति, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल

बीएसई सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. दूसरी ओर एम एंड एम, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचडीएफसी, एल एंड टी, टाइटन इंड, सनफार्मा, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़े : मानगो">https://lagatar.in/mongo-nephew-hanged-himself-in-uncles-house-in-jaipal-colony/">मानगो

: जयपाल कॉलोनी में चाचा के घर में भतीजे ने फांसी लगा की आत्महत्या

सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था निफ्टी

शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था.  सेंसेक्स 381 अंक की मजबूती के साथ 60,059.06 के स्तर को पार कर गया था. जबकि निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 104.85 अंकों की तेजी के साथ 17,895.20  के स्तर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : लखीमपुर">https://lagatar.in/maharashtra-bandh-today-against-lakhimpur-incident-essential-services-will-not-be-affected/">लखीमपुर

कांड के खिलाफ आज महाराष्ट्र बंद, जरूरी सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp