और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर दिख रहे हैं. हालांकि सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गये. इसलिए आज निवेशक थोड़ा सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े :सुबह">https://english.lagatar.in/read-10-am-in-the-morning-10-news-of-today-evm-found-in-the-house-of-which-leader-in-west-bengal-voting-in-five-states-bjp-foundation-day-and-weather-conditions/45915/">सुबह
10 बजे पढ़ें, आज की 10 खबरेंः पश्चिम बंगाल में किस नेता के घर में मिली ईवीएम, पांच राज्यों में मतदान, भाजपा का स्थापना दिवस औऱ मौसम का हाल
निफ्टी में 80 अंकों का उछाल
फिलहाल सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 49450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 80 अंक मजबूत होकर 14700 के पार चला गया है. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी.शेयर बाजार पर भी कोरोना का असर
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत में हर दिन कोरोना से संक्रमित नये मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को पहली बार भारत में 1 लाख से अधिक मामले सामने आये थे. वहीं आज भी करीब 1 लाख से अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े :इम्युनिटी">https://english.lagatar.in/fiber-is-the-best-source-of-protein-chia-seed-know-its-benefits/45906/">इम्युनिटीको बूस्ट करने का सबसे अच्छा स्रोत है Chia Seeds, जानें इसके फायदे
एचयूएल और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर
आज के कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. इसके कारण शेयर बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट का रुख लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातारजारी है. एचयूएल और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर की श्रेणी में हैं. वहीं ओएनजीसी और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी का रुख जारी
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. अच्छे इकोनॉमिक ग्रोथ के कारण अमेरिकी बाजारों में आज भारी उछाल देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़े :Byju’s">https://english.lagatar.in/byjus-acquires-akash-educational-services-for-rs-7300-crore/45911/">Byju’sने 7,300 करोड़ में किया Akash Educational Services का अधिग्रहण
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर हैं. वहीं 9 शेयर लाल निशान पर हैं. NTPC, M&M, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, बजाज ऑटो और सनफार्मा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ONGC, कोटक बैंक, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और नेस्ले इंडिया आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हैं. https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/https://english.lagatar.in/todays-horoscope-aries-people-will-get-relief-from-their-worries/45897/
https://english.lagatar.in/shortage-of-reservation-form-in-railway-booking-counters-problems-for-passengers/45895/
https://english.lagatar.in/voting-begins-in-third-phase-in-five-states-pm-modi-appeals-to-cast-vote/45891/
https://english.lagatar.in/central-sarna-committee-wrote-a-letter-to-the-administration-permission-sought-for-sirhul-pooja/45890/
Leave a Comment