: ट्रक और ऑटो में सीधी टक्कर, एक की मौत, चार घायल
बैंक और मेटल शेयरों में उछाल
फिलहाल सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 50732 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 100 अंकों की उछाल के साथ 15045 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े :एडिटर्स">https://lagatar.in/editors-guild-said-new-digital-media-rules-against-freedom-of-press-government-withdraw/34924/">एडिटर्सगिल्ड ने कहा, नये डिजिटल मीडिया नियम प्रेस की आजादी के खिलाफ, वापस ले सरकार
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल में तेजी से ONGC में करीब 6 फीसदी का उछाल आया है. एक्सिस बैंक, आरआईएल, NTPC, LT, SBI, HCL टेक, इंफोसिस और HDFC बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस और टाइटन कंपनी आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :राफेल">https://lagatar.in/french-billionaire-olivier-dassault-owner-of-dassault-company-which-makes-rafale-died-in-a-helicopter-crash/34919/">राफेलबनाने वाली कंपनी डसॉल्ट के मालिक फ्रांसीसी अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
आरआईएल आज के टॉप गेनर में शामिल
वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़त के कारण आज ओएनजीसी में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार के कारोबार में आरआईएल">http://www.ril.com/">आरआईएलटॉप गेनर्स की लिस्ट में दिख रहे हैं. हालांकि बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :International">https://lagatar.in/international-womens-day-2021-husbands-dream-was-to-do-politics-saw-both-family-and-politics-in-collaboration-with-mother-in-law/34912/">International
Women’s Day 2021: पति का सपना था राजनीति करूं, सास-ससुर के सहयोग से परिवार और राजनीति दोनों देखी
क्रूड ऑयल की कीमत 71 डॉलर के पार
1900 अरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज को सीनेट की मंजूरी से शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. दूसरी ओर सउदी के ऑयल ठिकाने पर मिसाइल अटैक के बाद से क्रूड में जोरदार तेजी आयी है. सोमवार को क्रूड ऑयल की कीमत 71 डॉलर के पार चला गया है. इसे भी पढ़े :आज">https://lagatar.in/the-second-phase-of-the-budget-session-of-parliament-will-start-from-today-the-session-may-be-shortened-due-to-the-assembly-elections/34913/">आजसे शुरू होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, विधानसभा चुनावों की वजह से छोटा हो सकता है सत्र