Search

हल्की तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत,निफ्टी 14750 के करीब

LagatarDesk :  मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हल्की तेजी के साथ खुला. आज के कारोबार में">https://www.bseindia.com/">

सेंसेक्स और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

दोनों इंडेक्स में मजबूती के साथ खुला है.">https://www.bseindia.com/">

सेंसेक्स 49 हजार के स्तर पर है. वहीं निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

भी 14750 के पार पहुंच गया है. आज के ट्रेडिंग में निवेशक थोड़ा सतर्क नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े :ACB">https://english.lagatar.in/the-acb-court-did-not-give-bail-to-the-in-charge-of-the-khunti-woman-police-station/46398/">ACB

कोर्ट ने 15 हजार घूस लेते गिरफ्तार हुई खूंटी महिला थाना प्रभारी की बेल पिटीशन खारिज की

पावरग्रिड और एयरटेल टॉप गेनर

फिलहाल सेंसेक्स 200 अंकों की मजबूती के साथ 49400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी के साथ 14750 के स्तर पर पहुंच गया है. पावरग्रिड और एयरटेल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स की श्रेणी में नजर आ रहे हैं.

एयरटेल से बिजनेस डील के बाद आरईएल में उछाल

कारोबार को मेटल और फार्मा शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है. वहीं एयरटेल से बिजनेस डील के बाद आरईएल में आज उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि आज आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा होने वाली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई और अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है. इसे भी पढ़े :दुमका">https://english.lagatar.in/31-peoples-including-five-health-workers-corona-positive-in-dumka/46385/">दुमका

में पांच स्वास्थ्य कर्मी समेत 31 लोग कोरोना पॉजिटिव

 आज के टॉप गेनर और  टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. वहीं 6 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. टाइटन कंपनी, पावरग्रिड, एयरटेल, ONGC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और SBI आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/

https://english.lagatar.in/todays-horoscope-gemini-people-can-feel-a-little-sad-today/46370/

https://english.lagatar.in/up-police-traveled-900-kilometers-to-bring-mukhtar-ansari-to-banda-jail-around-4-30-am/46365/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp