बढ़ता जा रहा है. भारत में पहली बार एक ही दिन में कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं. इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. शेयर बाजार शुरुआत में मामूली गिरावट के साथ खुला था. लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स
1400 अंक लुढ़क गया. वहीं, निफ्टी भी फिसलकर 14500 के नीचे पहुंच गया. इसे भी पढ़े :||">https://english.lagatar.in/read-this-2-opinion-understand-what-kind-of-job-you-will-get-for-livelihood-in-future-and-why-is-there-any-doubt-on-the-fairness-of-the-election-commission/45549/">||
2 Opinion || जरुर पढ़ें औऱ जानें, भविष्य में रोजी-रोटी के लिये कैसी नौकरी मिलेगी ! और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर क्यों है संदेह
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शेयर बाजार में बिकवाली
कोरोना के लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातारबढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ राज्यों में प्रतिबंध लगा दिये गये हैं. इसके कारण निवेशकों की चिंता काफी बढ़ गयी है. इसके कारण बाजार में अचानक से भारी बिकवाली की स्थिति हो गयी.
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर लाल निशान पर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि जब शेयर बाजार खुले थे तब केवल 24 शेयरों में ही गिरावट थी. केवल इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की सूची में हैं.मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लुढ़का
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 1.83 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी लुढ़का है.निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण निवेशकों की चिंता काफी बढ़ गयी है. इसके कारण बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. इससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 1 अप्रैल को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,07,26,401.79 करोड़ रुपये था. जो आज 3,94,529.64 करोड़ रुपये घटकर 2,03,31,872.15 करोड़ हो गया. इसके कारण कुछ ही समय में निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ डूब गये.बैंकिंग सेक्टर्स के शेयरों में भारी गिरावट
आज के कारोबार में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 4.5 फीसदी टूटा है. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा के शेयर भी लुढ़के हैं. आज के कारोबार में केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है. कारोबार के दौरान आईटी इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़तोरी है. https://english.lagatar.in/chatra-bodies-of-two-children-locked-in-sack-recovered-from-pond-missing-for-2-days/45535/https://english.lagatar.in/akshay-kumar-was-hospitalized-actor-tweeted-the-information/45539/
Leave a Comment