50 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 14800 के पार चला गया है. इससे पहले शेयर बाजार में लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार
गिरावट देखने को मिल रही थी. हालांकि अब अप्रैल के शुरुआत में ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर बाजार मजबूत हुए है. इसे भी पढ़े :दुमका">https://english.lagatar.in/dumka-closed-all-year-the-crumbling-bridge-closed-again-within-two-months-of-opening-people-are-going-to-risk-life/44224/">दुमका
: साल भर बंद रहा भुरभुरी पुल खुलने के दो महीने के भीतर फिर हुआ बंद, जान जोखिम में डाल कर जा रहें है लोग
एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक उछाल
फिलहाल कारोबार में सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ 49850 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 120 अंक मजबूत होकर 14800 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. गुरुवार के कारोबार में आईटी और ऑटो के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि रियल्टी इंडेक्स पर थोड़ा दबाव देखा जा रहा है.">https://www.hcltech.com/">एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक में आज सबसे अधिक तेजी है. वहीं नेस्ले इंडिया में सबसे अधिक गिरावट देखा जा रहा है. इसे भी पढ़े :माफिया">https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/">माफिया
मुख्तार अंसारी की पत्नी को पति के फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का डर, राष्ट्रपति से लगायी गुहार
बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट का रुख था. सेंसेक्स करीब 627 अंकों की गिरावट के साथ 49509 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 154 अंक लुढ़ककर 14691 के स्तर पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े :सुबह">https://english.lagatar.in/read-at-10-in-the-morning-why-the-question-of-nose-for-madhupur-seat-bjp-4-fir-in-mangla-procession-case-in-hazaribagh-voting-begins-amid-allegations-of-bjp-tmc-in-bengal-no-relief-from-heat-right-no/44208/">सुबहके 10 बजे पढ़ें, मधुपुर सीट बीजेपी के लिये नाक का सवाल क्यों ? हजारीबाग में मंगला जुलूस मामले में 4 FIR ! बंगाल में भाजपा-टीएमसी के आरोपों के बीच वोटिंग शुरु! गरमी से अभी राहत नहीं ! बंगाल में बीजेपी कैसे बढ़ी !
ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट में सुधार
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई और अमेरिकी दोनों बाजारों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में उछाल देखा जा रहा है. वहीं यूएस सरकार ने 2 लाख करोड़ डॉलर के इंफ्रा प्लान का खुलासा किया है. जिसके बाद बाजार का सेंटीमेंट थोड़ा सुधरा है. इसे भी पढ़े :दिल्ली">https://english.lagatar.in/delhi-people-pelted-stones-at-police-for-resolving-dispute-over-two-sides/44202/">दिल्ली: दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया पथराव
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप के शेयरों में अच्छी खरीदारी है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं केवल 3 शेयर लाल निशान पर हैं. HCL टेक, इंडसइंड बैंक, टाइटन कंपनी, NTPC, बजाज ऑटो, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, आरआईएल और M&M आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं नेस्ले इंडिया, ITC और HDFC बैंक आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में हैं. https://english.lagatar.in/reverse-decision-in-24-hours-finance-minister-tweeted-and-said-small-savings-scheme-will-not-reduce-interest-rates/44209/https://english.lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-and-assam-accusations-and-counter-claims-started-in-tmc-bjp/44196/
https://english.lagatar.in/hazaribagh-fir-in-mangla-procession-case-in-four-police-stations-of-the-district/44197/
https://english.lagatar.in/hazaribagh-fir-in-mangla-procession-case-in-four-police-stations-of-the-district/44197/