Mumbai : भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का शुक्रवार ब्लैक फ्राईडे साबित हुआ. वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख के चलते आज शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आयी. बीएसई सेंसेक्स 1,020.80 अंक लुढ़क कर 58,098.92 और एनएसई निफ्टी 302.45 अंक की गिरावट के साथ 17,327.35 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को BSE-NSE में बड़ी गिरावट देखने को मिली. दोपहर 2.45 बजे सेंसेक्स 1010.55 अंक (1.71%) टूट कर 58,109.17 पर आ गया. वहीं, निफ्टी 268.10 अंक यानी 1.52% गिरकर 17,361.70 पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : पर्यावरण मंत्रियों के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, शहरी नक्सलियों ने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध को वर्षों तक रोके रखा
विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 2,500 करोड़ से अधिक के शेयर बेच दिये
बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 276.6 लाख करोड़ रुपये रह जाने से लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बैंक और फाइनेंस सर्विस की कंपनियों के स्टॉक में बड़ी गिरावट आयी है. निफ्टी बैंक में हैवीवेट और डी-स्ट्रीट पसंदीदा एचडीएफसी बैंक लगभग 2.7 प्रतिशत टूटा है. बता दें कि वैश्विक मंदी के डर से विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय बाजारों से 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेच दिये.

इसे भी पढ़ें :अडानी और अंबानी के बीच हुआ नो पोचिंग एग्रीमेंट, एक दूसरे के कर्मचारियों को नहीं देंगे नौकरी…
दोपहर करीब 1.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक तक टूट गया
इससे पहले दोपहर करीब 1.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक तक टूट गया और यह करीबन 1.46% तक की गिरावट के साथ 58,236.96 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 263.60 अंक (-1.5%) टूटकर 17,366.20 पर आ गया है. इससे पहले बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 558.59 यानी 0.94% टूटकर 58,561.13 पर ओपन हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 147.55 अंक यानी 0.84% गिरकर 17,482.25 पर खुला था.