Ranchi : डालटनगंज के दुरुप पंचायत में प्रभु प्रकाश पल्ली में 156 बच्चो ने दृढ़करण और 90 बच्चो ने परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया. इसमे 18 गांव के बच्चे शामिल हुए. मिस्सा बलिदान का मुख्य अनुष्ठानकर्ता बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास थे. बच्चो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कार हमें जीवन को आसान बनाता है. इससे कलिसिया सेवा करने में मदद मिलता है. परमेश्वर से प्राप्त सभी वरदानों को याद दिलाता है. पवित्र आत्मा हमें मार्गदर्शन करते हैं. परमेश्वर सच्चाई का रास्ता दिखाता है. कलिसिया सेवा में मदद मिलता है. प्रभु से जुड़े रहने के लिए परमेश्वर का आराधना जरूरी है. इससे अंधकार से प्रकाश का मार्ग दिखता है. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर मुक्त लाल, सहायक पल्ली पुरोहित फादर राजेंद्र, फादर अनिल, फादर एंथोनी फर्नांडीस, फादर अमरदीप, ब्रदर जेम्स, ब्रदर सुमन, समेत हजारोलोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : कैथोलिक महिला संघ की आम सभा : महिलाएं परिवार,समाज और कलीसियासेवा में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं
[wpse_comments_template]