Dhanbad: धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सोमवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन कर लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं भी मिली हैं जहां एक्ट का उल्लंघन कर, चोरी छुपे, भारी रकम की वसूली कर, लिंग जांच की जा रही है. ऐसे सेंटरों के विरुद्ध एक विशेष टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा और उसके संचालकों को रंगे हाथ पकड़ कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद पॉलिटेक्निक के प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति पर सवाल,करोड़ों रूपये की अनियमितता का भी आरोप
कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश जारी
इधर बिना सोनोलॉजिस्ट के चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटरों को मंगलवार तक सील करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बिना रेडियोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर चलाना पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन है. इसलिए समिति को और भी ऐसे सेंटरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने तथा हर महीने अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लिंग चयन के विरुद्ध व्यापक रूप से प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने नए रजिस्ट्रेशन के लिए आए आवेदन की भी समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें- लातेहार उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, फिर फरियादियों से की मुलाकात