Search

सचिवालय में हड़कंप : रोस्टर व्यवस्था लागू करने की मांग, सीएस को लिखा पत्र

Ranchi: झारखंड सचिवालय में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार करने के बाद सचिवालय कर्मियों में हड़कंप मच गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सचिवालय सेवा संघ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर संघ ने सीएस से सचिवालय कर्मियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर व्यवस्था लागू करने की मांग की है. साथ ही पूरे सचिवालय परिसर को पहले की तरह लगातार सैनिटाइज करने और सचिवालय कर्मियों का अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण करने की भी मांग की है.

10 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा करे प्रशासन

संघ के महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने सीएस से अपील की है कि अगर संभव हो तो रांची क्षेत्र में 10 से 5 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया जाए और अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए. सचिवालय सेवा संघ सीएस को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में कोरोना महामारी का व्यापक प्रसार देखने को मिल रहा है. विशेषकर रांची जिले में काफी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. सिर्फ सचिवालय में ही कोरोना मरीजों की संख्या 100 पार कर चुकी है, जबकि 100 से ज्याद संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. अबतक दो सचिवालय कर्मी की कोरोना से जान भी जा चुकी है.

कई विभागों में मिले हैं संक्रमित

योजना सह वित्त विभाग और राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. दोनों विभाग में 10-10 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि योजना सह वित्त विभाग में 5 संदिग्ध मरीज पाये गये हैं. वहीं राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग में 8 संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. जल संसाधन विभाग में 7, पेयजल और स्वच्छता विभाग में 9, गृह विभाग में 5, महिला बाल विकास विभाग में 5, सूचना और जनसंपर्क विभाग में 8 और उत्पाद विभाग में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp