Search

RU के नए सेशन के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास में हो रही परेशानी, कई विभागों में है नेटवर्क की समस्या

Ranchi: पिछले एक साल के लॉकडाउन में कई स्कूल, कॉलेज बंद रहे. ऐसे में छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प दिया गया. पिछले साल ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से विद्यार्थियों और शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास करने में काफी परेशानी हुई. कारण यह था कि ऑनलाइन क्लासेस के लिए साधन दुरुस्त नहीं थे. सभी ने ऑफलाइन क्लास को बेहतर बताया.

इस साल स्थिति सामान्य हो रही थी. स्कूल, कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई थीं, मगर एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार के कारण सरकार ने ऑफलाइन क्लासेस को बंद करवा दिया और कक्षाएं ऑनलाइन करवाने का फैसला सुनाया गया. ऐसे में व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण नए सेशन के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .

नेटवर्क नहीं रहने से कक्षाएं स्थगित हो जाती हैं

रांची यूनिवर्सिटी की M.SC की छात्रा ने बताया कि पिछले साल ऑनलाइन क्लासेस करने में काफी परेशानी हुई. कॉलेज ने ऑनलाइन क्लासेस करवाने की व्यवस्था अबतक दुरुस्त नहीं कराई. नेटवर्क नहीं होने के कारण कई कक्षाएं बीच में स्थगित करा दी जाती हैं. ऐसे में छात्र छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है.

वहीं अभिभावकों ने कहा कि क्लासेस से जुड़ी परेशानी के समाधान के लिए कई बार उन्होंने पब्लिक इनफॉर्मेशन विभाग को फोन लगाया मगर नहीं लगा. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई कोन करेगा?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp