Bokaro: सीबीएसई की 10वीं के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बोकारो में YMCA इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कहा कि जो रिजल्ट आया है, इससे हमलोगों को काफी निराशा हुई है. हमलोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इस स्कूल का एफीलिएशन भी CBSE से नहीं है. छात्रों ने कहा कि जैनामोड़ के स्कूल से हमलोगों का फॉर्म भरा कर परीक्षा दिलाया गया था.
देखें वीडियो-
छात्रों ने कहा कि विद्यालय में 90% से अधिक अंक आता था, लेकिन अभी काफी कम आया है. किसी भी स्कूल में साइंस में एडमिशन नहीं हो पाएगा. परिजनों ने कहा कि जब हमलोग स्कूल में बच्चों का दाखिला करवा रहे थे, उस समय स्कूल का एफीलिएशन जल्द होने की बात कही गई थी. लेकिन आज तक स्कूल का एफीलिएशन नहीं हुआ है. इससे बच्चे काफी निराश हैं.
इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार का नया तेवर तोलमोल है या फिर किसी बगावत का संकेत
गड़बड़ी की जानकारी नहीं है
इस मामले पर स्कूल के स्टडी इंचार्ज बी प्रसाद ने कहा कि हमलोगों के स्कूल से बच्चों को ठीक अंक दिया गया है. कहां से गड़बड़ी हुई है. इसकी जानकारी नहीं है. छात्रों के परिणाम को लेकर सीबीएसई में चैलेंज किया जाएगा. एफीलिएशन के सवाल पर कहा कि स्कूल का एफीलिएशन नहीं है. जैनामोड़ के स्कूल से इन लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर एग्जाम दिलाया गया है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल
[wpse_comments_template]