: विधानसभा घेराव करने गये छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले भी छोड़े)
डेलिगेट्स से वार्ता होने के बाद संगठन ने स्थगित किया था 20 मार्च का कार्यक्रम
बता दें कि छात्र संगठनों ने 20 मार्च को भी विधानसभा घेरने का कार्यक्रम बनाया था. लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से वार्ता होने के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने इसको स्थगित कर दिया था. इसके बाद आज फिर से विद्यार्थियों ने विधानसभा घेराव करेंगे. हाल में ही झारखंड सरकार ने 60:40 का नियोजन नीति फार्मूला तैयार किया है. जिसके बाद रोस्टर में कई जिलों से ओबीसी आरक्षण को हटा दिया गया है. इस बात को लेकर विद्यार्थी नाराज है और लगातार सड़कों पर है. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-opposition-mps-raise-slogans-of-we-want-jpc-modi-government-down-down-kharge-said-this-is-dictatorial-government/">बजटसत्र : विपक्षी सांसदों ने वी वॉन्ट JPC, मोदी सरकार डाउन-डाउन के नारे लगाये, बोले खड़गे, यह तानाशाह सरकार है [wpse_comments_template]