Search

5 मई तक कक्षा 1 से 8 ​तक के विद्यार्थियों को मिल जाएंगी किताबें, निदेशक ने जारी किया निर्देश

Ranchi : शैक्षणिक सत्र 2021-22 अप्रैल 2021 से आरंभ हो गया है. कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है. कोविड महामारी के कारण स्कूल लंबे समय तक बंद रहेंगे. इस कारण से कक्षा 1 से 8 के स्टूडेंट्स स्कूल नहीं आ रहे हैंं. ऐसे में बच्चे घर में पढ़ सके इसके लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेश डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधीक्षक और झारखंड शिक्षा परियोजना के अफसरों को कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स तक पुस्तकें कैसे पहुंचाई जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी है.

निदेशक ने निर्देश दिया है ​कि प्रखंडों में मुद्रकों द्वारा किताबें उपलब्ध करा दी गई हैं. स्टूडेंट्स को बुक मिलना जरूरी है. इससे बच्चे अपने घरों में नई कक्षा की पाठ्य पुस्तक का अध्ययन कर सकें. पूर्व वर्षों की यदि किसी कक्षा की पाठ्य-पुस्तकें अतिरिक्त हो, तो उसका भी उपयोग किया जाय. यथासंभव सभी विद्यार्थियों को नई पाठ्य-पुस्तक सेट उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति पाठ्य-पुस्तकों के वितरण में सहयोग करेंगे, ताकि सभी विद्यार्थियों को 5 मई तक पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हो सके.

स्टूडेंट्स को ऐसे मिलेंगी पुस्तकें, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

  1. विद्यालयों में पूर्व वर्षों की यदि किसी कक्षा को पाठ्य-पुस्तकें अतिरिक्त हो, तो उसका उपयोग किया जाय. सभी विद्यार्थियों को नई पाठ्य-पुस्तक सेट उपलब्ध कराया जाना है. आवश्यक हो तो विद्यालय में उपलब्ध बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध करायी जाए.
  2. वर्तमान समय में कक्षा 1 , 8 , 9 में नामांकन की प्रक्रिया जारी होगी. वैसी स्थिति में उक्त विद्यालयों में पूर्व वर्षों में हुए नामांकन अथवा नामांकन ट्रेंड के आधार पर पाठ्य पुस्तकों की संख्या निर्धारित कर उपलब्ध कराना है. जैसे-जैसे नामांकन होता जायेगा, विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा दी जायेगी.
  3. कोविड महामारी को देखते हुए प्रखंडों / विद्यालयों में अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए.
  4. कक्षा 1-5 के विद्यार्थियों को पाठ्य—पुस्तक उनके माता-पिता या अभिभावक को उपलबध कराया जाय. जबकि शेष कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकें विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों को उपलब्ध कराया जा सकता है.
  5. कक्षा 9 एवं 10 की पाठ्य पुस्तकें मात्र सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं को उपलब्ध करायी जानी है.
  6. अलग-अलग कक्षाओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित करने हेतु कोविड -19 के नियमों का पालन करना है. छात्र संख्या के आधार पर अलग - अलग दिन एवं समय का निर्धारण किया जा सकता है.
  7. विद्यार्थियों को वितरित की गई पाठ्य पुस्तकों का विवरण ई-विद्यावाहिनी और SDMIS में विद्यालयवार/ विद्यार्थीवार upload किया जाना है. यह अत्यंत ही आवश्क है, जिससे स्पष्ट हो सके कि किस-किस कक्षा के किन-किन विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी हैं.
Follow us on WhatsApp