NewDelhi : भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इन दिनों लगातार अपनी ही पार्टी भाजपा और पीएम पर हल्ला बोल रहे हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और वैक्सीन पर मोदी सरकार को घेरने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को फिर ट्वीट् किया. उन्होंने नाइट कर्फ्यू के फैसले, किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार के रवैये पर तंज कसते हुए कहा, हमारा आदर्श राम राज्य है, न कि आसुरी राज. स्वामी ने कोरोना और किसान आंदोलन को लेकर सवाल दागे.
किसान आंदोलन पर कहा
सुब्रमण्यम स्वामी ने कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया. गर्मी का मौसम आ रहा है, मेरी मोदी सरकार से अपील है कि वह पांच महीने से धरने पर बैठे हजारों किसानों और उनके परिवारों पर इस क्रूर दबाव को खत्म करें. कहा कि कृषि कानूनों को राज्यवार विकल्प भी बनाया जा सकता है, जैसा कि मैंने अपने तीन बिंदुओं वाले एक हल में बताया था. हमारा आदर्श राम राज्य है, न कि आसुरी राज.
कोरोना पर पीएमओ से पूछे सवाल
राज्यसभा सांसद ने कोरोना मुद्दे पर पीएमओ से दो सवाल पूछे और खुद ही जवाब दिये.पहले सवाल में उन्होंने नाइट कर्फ्यू के फैसले पर कहा, कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक क्यों? फिर खुद ही जवाब में तंज कसा, गर्मी आने के साथ तापमान बढ़ने लगता है. कोरोनावायरस को ठंड में निकलने की आदत है. इसलिए कर्फ्यू लगाया गया है.
दूसरा सवाल किया. क्या कुंभ मेला सुरक्षित है? इसके जवाब में स्वामी ने लिखा, हां, कोरोना भगवान से डरता है और भगवान की पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए लाखों पर हमला नहीं करता है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. जब देश में कोरोना के केस 90 हजार के पार चले गये थे, तब स्वामी ने मोदी समर्थकों को अंधभक्त और गंधभक्त तक करार दे दिया था.
Leave a Comment