Search

जमशेदपुर से एनएसजी कमांडो की सुदर्शन भारत रैली कोलकाता के लिए रवाना

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/nsg-jsr-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली में निकली एनएसजी कमांडो की टीम शनिवार को बिष्टुपुर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज गेट से कोलकाता के लिए रवाना हुई.  यह टीम शुक्रवार की शाम पांच बजे जमशेदपुर पहुंची थी. रैली को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान चाणक्य चौधरी ने कहा कि एनएसजी कमांडो का यहां आने जमशेदपुर वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है. एनएसजी कमांडो एक ऐतिहासिक दौरे पर निकले हैं. आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत इस रैली को खुद गृह मंत्री ने दो अक्टूबर को लाल किले से रवाना किया था. 12 अधिकारियों समेत 47 एनएसजी कमांडो की टीम का यहां होना हमारे लिए सम्मान की बात है. आज जमशेदपुर से मुझे झंडी दिखाकर रवाना करने का मौका मिला है. [caption id="attachment_168407" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/VP-NSG-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते चाणक्य चौधरी.[/caption] इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रताप

के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती
1925 में महात्मा गांधी जमशेदपुर आए थे तो उन्हें टाटा का यह शहर बहुत पसंद आया था. टाटा स्टील सिर्फ स्टील का प्रोडक्शन नहीं करती है, ब्लकि हमारा 100 साल से भी पुराना इतिहास है. प्रथम विश्व युद्ध से लेकर दूसरे विश्व युद्ध में भी टाटा स्टील ने काफी योगदान दिया है. इस दौरान रैली को लीड कर रहे कर्नल ओ.एस. राठौर, एसएम ने कहा कि जमशेदपुर शहर ने एक शानदार मेजबान की भूमिका निभायी और टाटा स्टील द्वारा बनाया गया यह ऐतिहासिक शहर उनकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर का एक समृद्ध इतिहास रहा है और टीम ने यहां अपने पड़ाव के हर पल को संजोया  है. टीम ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भी दौरा किया और टाटा समूह, टाटा स्टील और स्टील सिटी जमशेदपुर के समृद्ध इतिहास व विरासत को जानने के लिए टाटा स्टील और जमशेदपुर आर्काइव्स का अवलोकन किया है. रैली बिष्टुपुर गोलचक्कर से होते हुए मोदी पार्क और जुबली पार्क से गुजरते हुए ओल्ड कोर्ट के रास्ते मानगो बस स्टैंड से निकल गई. इस दौरान सिटी एसपी की निगरानी में कार रैली के गंत्वय मार्ग के लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया था. रैली के पीछे पीसीआर वैन तैनात की गई थी. कार रैली में शामिल एनएसजी कमांडो ने जमशेदपुर वासियों का धन्यवाद किया. रैली बहारागोड़ा एनएच के रास्ते आज कोलकाता पहुंचेगी. गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2021 को देश के इस एलीट फोर्स ने 29 दिन की लंबी यात्रा शुरू की, जो स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों से होते हुए 7,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह देश के 12 राज्यों के 18 शहरों से होकर गुजरेगा.   https://www.youtube.com/watch?v=lXwwQxdGNNU

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp