Ranchi : रांची के सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. दरअसल जी अलर्ट आउटसोर्सिंग एजेंसी के नये सुपरवाइजर प्रकाश कुमार ने अस्पताल के कर्मियों से दुर्व्यवहार किया. सुपरवाइजर की कारगुजारी से नाराज होकर अस्पताल की नर्स, वॉर्ड ब्वाय, डेड बॉडी कैरी करने वाले लोग समेत व्हीलचेयर और ट्रॉलीमैन ने कुछ समय के लिए काम को बाधित रखा.
कोविड मरीजों की बढ़ गई थी परेशानी
सुपरवाइजर के दुर्व्यवहार के कारण सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया था. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी. नर्सों के काम छोड़ देने के कारण आईसीयू समेत अन्य वार्ड के मरीज कुछ देर के लिए बेहाल हो गए थे. जिसके कुछ देर के लिए ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया था.
कर्मचारियों को समझाने के बाद शांत हुआ मामला
वहीं कर्माचारियों की नाराजगी और काम में बाधा होने के बाद सदर अस्पताल में आउटसोर्स पर काम देख रहे जी अलर्ट के सुपरवाइजर अजीत कुमार ने सभी को समझाया. अजित की बात पर स्वास्थ्यकर्मी शांत हुए और काम फिर से शुरू किया. सुपरवाइजर अजीत शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे. इसके बावजूद घटना की जानकारी मिलते ही वह फौरन अस्पताल पहुंचे और सभी को समझाने का काम किया.