Search

हाजत से आरोपी को छुड़ाने वाले BJP MLA ढुल्लू महतो के समर्थक को हाईकोर्ट से बेल

Ranchi : पुलिस की वर्दी फाड़ने और हाजत से आरोपी को छुड़ाने के दोषी गंगा गुप्ता को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने उसकी जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उसे नियमित जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नवनीत कुमार की अदालत में गंगा गुप्ता की याचिका पर सुनवाई हुई. गंगा गुप्ता की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय शाह और ऋषभ कुमार ने पक्ष रखा.
इसे भी पढ़ें - कटिहार:">https://lagatar.in/katihar-hundreds-of-people-ill-after-eating-food-in-shraddha-condition-of-3-critical/">कटिहार:

श्राद्ध में भोज खाने से सैकड़ों लोग बीमार, 3 की हालत गंभीर

ढुल्लू महतो को पहले ही मिल चुकी है बेल 

बता दें कि इस मामले में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को पहले ही हाईकोर्ट से बेल मिल चुकी है. गंगा गुप्ता, ढुल्लू महतो के समर्थक हैं. निचली अदालत(धनबाद) ने इन्हें सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस अधिकारी की वर्दी फाड़ने के मामले में दोषी करार दिया है. धनबाद सिविल कोर्ट की SDJM शिखा अग्रवाल ने उन्हें 18 महीने की सजा सुनाई थी.
इसे भी पढ़ें - बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-case-cbi-went-to-investigate-8-times-in-4-and-a-half-years-but-mystery-was-not-solved/">बकोरिया

कांड : साढ़े 4 साल में 8 बार जांच को गयी CBI, मगर गुत्थी नहीं सुलझी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp