NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट दवारा राजनीतिक दलों के निशाने पर रहने वाली सीबीआई के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जायेगा. खबर है कि सुप्रीम कोर्ट इस बात का आकलन करेगा कि आखिर सीबीआई की सफलता दर क्या है. साथ ही इस डेटा का भी मूल्यांकन किये जाने की बात सामने आयी है. सीबीआई कुल कितने केस के तार्किक निष्कर्ष यानी लॉजिकल कंक्लूजन पर पहुंची, इसका आकलन किया जाना है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर से परफॉर्मेंस का पूरा डेटा मांगा है.
इसे भी पढ़ें : एसबीआई अलर्ट : 2 घंटे तक काम नहीं करेगी इंटरनेट बैंकिंग समेत ये 7 सर्विसेज, जल्द निपटा लें जरूरी काम
कितने केस में आरोपी को सजा दिलायी गयी
इस क्रम में तहत उन्हें बताना होगा कि कुल कितने केस में जांच एजेंसी आरोपी को ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट में सज़ा दिलाने में सक्षम रही. जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुद्रेंश की पीठ का कहना था कि सीबीआई के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है कि वो केस दर्ज कर जांच करे, बल्कि उन्हें ये भी सुनिश्चित करना होगा कि दोषी को सज़ा भी मिले.
सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील संजय जैन ने जांच एजेंसी का बचाव करते हुए कहा कि भारत जैसे देश में सिर्फ एडवर्सरियल कानूनी प्रणाली के तहत सीबीआई के काम को नहीं आंका जा सकता है.पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके इस तर्क पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों में जांच एजेंसी की सफलता दर इसी तरह आंकी जाती है और सीबीआई इससे अलग नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने चार सप्ताह में मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, हमें उन केस के सारे डेटा चाहिए जिसकी जांच सीबीआई अभी कर रही है. कहा कि हमें यह भी बताया जाये कि कब से किस केस पर सीबीआई काम कर रही है. उनकी हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट में सफलता दर क्या है. खबर है कि बेंच ने सीबीआई से यह भी पूछा है कि अपने काम में सुधार के लिए एजेंसी ने अब तक क्या किया है. सीबीआई ने सुप्रीम में केस दायर करने में हो रही देर पर कहा था कि उनके पास काफी ज्यादा केस है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस तर्क को नहीं माना
सीबीआई पिंजरे में बंद ‘तोता है
साल 2013 में कोयला घोटाले की सुनवाई करते हुए कहा था कि सीबीआई पिंजरे में बंद ‘तोता है जो सिर्फ अपने मालिक का बात सुनता है और वहीं वो कहता है. इस साल 6 अगस्त को भी सुप्रीम कोर्ट ने जजों को धमकी मिलने वाले केस में सीबीआई पर नराज़गी जताई थी.
[wpse_comments_template]