Search

यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण ने कहा, हमने रैली स्थगित की, अयोध्या जिला प्रशासन ने कहा, हमने इजाजत नहीं दी

Ayodhya : खबर है कि अयोध्या जिला प्रशासन ने बृजभूषण शरण सिंह को यहां पांच जून को रैली करने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि यौन शोषण के आरोपों से घिरे WFI के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज शुक्रवार को कहा कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली अयोध्या चलो... स्थगित कर दी गयी है. बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पुलिस जांच जारी रहने के कारण इस रैली को अभी स्थगित किया जा रहा है. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बृजभूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए महारैली स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इसी बीच खबर आयी है कि भाजपा ने बृजभूषण को आक्रामक बयानबाजी से बचने की नसीहत देते हुए 5 जून की रैली रद्द करने को कहा था.

भाजपा सांसद को अयोध्या में रैली करने की अनुमति नहीं  मिली   

बृजभूषण शरण सिंह की सफाई से इतर अयोध्या जिला प्रशासन ने बृजभूषण शरण सिंह को यहां पांच जून को रैली करने की इजाजत नहीं दी है. प्रशासन के एक अधिकारी ने आज कहा कि भाजपा सांसद को अयोध्या में रैली करने की अनुमति नहीं दी गयी है. अंचल अधिकारी (अयोध्या) एसपी गौतम के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को होने वाले अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए बृजभूषण शरण सिंह की अनुमति खारिज कर दी गयी है.अंचल अधिकारी ने बताया कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से भाजपा पार्षद चमेला देवी ने अयोध्या में जन चेतना महारैली के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया है.

महारैली में बृजभूषण ने साधु-संतों से शामिल होने की अपील की थी

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में जन चेतना महारैली की घोषणा की थी. बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं. इस महारैली में बृजभूषण ने साधु-संतों से शामिल होने की अपील की थी. सूत्रों के अनुसार पहलवानों द्वारा उन पर लगाये गये यौन शोषण के गंभीर आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या से अपना ताकत दिखाने की योजना बनाई थी.

बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाये हैं यौन शोषण के आरोप

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान 23 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. [wpse_comments_template]