LagatarDesk : सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएसएफबी) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल 1 अक्टूबर से एसएसएफबी अपनी एटीएम सेवाएं बंद करने वाला है. डिजिटल बैंकिंग इनीशिएशन प्रोग्राम के कारण बैंक ने यह फैसला लिया है. ऑपरेशनल परेशानियों की वजह से सूर्योदय बैंक का एटीएम एक अक्टूबर से काम नहीं करेगा.
दूसरे बैंकों के एटीएम का उपयोग कर सकते हैं ग्राहक
बैंक ने ग्राहकों को कहा कि आप अपनी आवश्यकताओं के लिए कैश विड्रॉल किसी अन्य बैंक के एटीएम पर अपने सूर्योदय बैंक के एटीएम/डेबिट कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं. बैंक ने कहा कि अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिन जनरेशन, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वारी आदि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी.
इसे भी पढ़े : झारखंड के IPS अफसरों- राजेश कुमार की अर्थी को कंधा देने की साहस कहां से आयी आपमें, श्रद्धांजलि देते वक्त हाथ नहीं कांपे
ग्राहक एटीएम का ना के बराबर कर रहें उपयोग
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी आर भास्कर बाबू ने कहा कि ज्यादातर ग्राहक एटीएम का उपयोग नहीं कर रहे थे. इसलिए कंपनी ने एटीएम मशीनों को जारी रखने के बजाय अन्य बैंक एटीएम पर ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन देने का सोचा है. बैंक के पास नकद लेनदेन की मात्रा बहुत कम है. क्योंकि यूपीआई और वॉलेट के प्रसार के साथ कोई भी एटीएम से नकदी निकालने के लिए नहीं जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, लेंडर्स अब एक रणनीति तैयार कर रहे हैं. जिसमें प्रति माह 5-7 मुफ्त लेनदेन की पेशकश की जायेगी. जहां उन्हें अन्य बैंकों के एटीएम का उपयोग करने की अनुमति होगी.
सूर्योदय एसएफबी के पास हैं 555 बैंकिंग आउटलेट
आपको बता दें कि सूर्योदय एसएफबी के पास 30 जून तक कुल 555 बैंकिंग आउटलेट थे. जिनमें से 97 लायबिलिटी फोकस आउटलेट और कुल वर्कस की संख्या 5,072 थी. आरबीआई ने भारत में स्मॉल फाइनेंस बैंकों के कारोबार को चलाने के लिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 22 (1) के तहत बैंक को लाइसेंस जारी किया था. 23 जनवरी 2017 को सूर्योदय एसएफबी ने एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया.
इसे भी पढ़े :बोकारो : वार्ड नंबर 32 की सड़कों पर बरसाती पानी का जलजमाव, कई घरों में घुसा नालियों का पानी
इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सर्विस देते हैं स्मॉल फाइनेंस बैंक
आरबीआई ने नवंबर में दिशानिर्देश जारी किया था. इसके तहत स्मॉल फाइनेंस बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सर्विस ऑफर करेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकिंग सर्विस का मतलब है कि बैंक जमा स्वीकार करेंगे और छोटी व्यावसायिक इकाइयों, छोटे और सीमांत किसानों, सूक्ष्म और लघु उद्योगों और असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं सहित अनसर्वड और कम सेवा वाले वर्गों को उधार देंगे.
इसे भी पढ़े : ग्रेटा थनबर्ग का हल्ला बोल, Blah..Blah..Blah…क्लाइमेट चेंज को लेकर वर्ल्ड लीडर्स पर तंज कसा