- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा
- टीम इंडिया के 6 विकेट झटके
- टीम इंडिया का नहीं चला बल्ला
- दूसरे दिन बनाये 129 रन
LagatarDesk : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 185 बनाये थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर सिमट गयी थी. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाने में कामयाब रही. इसके बाद भी टीम इंडिया 145 रनों की बढ़त पर है. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद लौटे हैं.
आज शनिवार को खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम फूल फॉर्म में नजर आयी. जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चल पाया. टीम इंडिया ने 129 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट भी गंवा दिया है. केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी पवेलियन लौट गये.
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की, पहले तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिये. यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में ही 16 रन ठोक दिये. हालांकि, 42 रन पर भारत को पहला झटका लगा, जब केएल राहुल 20 गेंदों में 13 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हुए.
इसके बाद, टीम इंडिया ने 47 रन पर अपना दूसरा विकेट खोया. यशस्वी जायसवाल भी स्कॉट बोलैंड की गेंद पर 22 रन बनाकर बोल्ड हुए. दोनों ओपनर्स के जाने के बाद, विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर थे, लेकिन वे भी टिक नहीं पाये. विराट कोहली ने 12 गेंदों में 6 रन बनाये और आउट हो गये. जबकि शुभमन गिल 15 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस प्रकार टीम इंडिया 78 रन पर चार विकेट गंवा दिये.
चार विकेट गंवाने के बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा मैदान में उतरे. ऋषभ पंत तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 29 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिये. हालांकि वो भी मैदान में ज्यादा देर टिक नहीं पाये. पंत पैट कमिंस की गेंद पर 61 रन (33 गेंदों पर) की पारी खेलकर आउट हो गये. टीम इंडिया ने 124 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा का साथ देने क्रीज पर नीतीश रेड्डी उतारे. हालांकि दूसरी पारी में भी उनका भी बल्ला नहीं चल पाया और बोलैंड की गेंद वो केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये. कमिंस ने कैच करके उनको आउट कर दिया.
भारत का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज विकेट रन
केएल राहुल बोल्ड बोलैंड 13
यशस्वी जायसवाल बोल्ड बोलैंड 22
विराट कोहली कैच स्मिथ, बोल्ड बोलैंड 6
शुभमन गिल कैच कैरी, बोल्ड वेबस्टर 13
ऋषभ पंत कैच कैरी, बोल्ड कमिंस 61
नीतीश रेड्डी कैच कमिंंस, बोल्ड बोलैंड 04