Advertisement

पीएम मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं : दीपक प्रकाश

Barhi : बरही में रविवार को भाजपा के विधानसभा स्तरीय संगठन पदाधिकारियों की एकदिवसीय बैठक हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पीएम मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने धारा 270, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण आदि कई कार्यों के साथ केंद्र सरकार के जनहित की योजनाओं और कार्यों को आम जनों तक बताने की अपील की. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है. उनके शासनकाल में देश ने बुलंदियों को छुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की पहचान बढ़ी है. उन्होंने अभी से ही लोकसभा चुनाव के लिए हर घर और बूथ तक संदेश फैलाने को कहा. पूर्व विधायक मनोज यादव ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित रहने की बात कही. उन्होंने भी पार्टी के सभी पदाधिकारियों से देशहित में लोगों को भाजपा के प्रति सकारात्मक ऊर्जा भरने की अपील की. इसे भी पढ़ें - रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-babulal-advised-officers-avoid-getting-trapped-in-the-clutches-of-corrupt-ruling-leaders/">रांचीः

बाबूलाल ने दी अफसरों को सलाह, भ्रष्ट सत्तासीन नेताओं के चंगुल में फंसने से बचें

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह आदि संगठन में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य सांगठनिक शक्ति को मजबूत बनाना तथा आगामी लोकसभा और विधानसभा में भाजपा को विजय बनना था. बैठक में चौपारण, चंदवारा, बरही और पदमा से सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि संजीव कटरियार, अर्जुन साहू, डोमन पांडेय, गणेश यादव, अमित साहू, बंधन यादव, अंबिका सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, जिला परिषद सदस्य प्रीति गुप्ता, मुखिया विजय यादव, मोतीलाल चौधरी, दामोदर सिंह, विवेकानंद सिंह, दिनेश यादव, इंद्रदेव यादव, मणिलाल यादव, नागेश्वर रजक, द्वारिका राणा, राजेंद्र चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय और धन्यवाद ज्ञापन रमेश ठाकुर ने किया. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/last-chance-to-get-degree-from-jnu-by-studying-in-ranchi/">रांची

में पढ़ कर जेएनयू से डिग्री प्राप्त करने का अंतिम मौका 
[wpse_comments_template]