Search

संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें : उपायुक्त

लातेहार में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, डीसी ने किया निरीक्षण Latehar: आसन्न लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए शहर के गांधी इंटर कॉलेज व बनवारी साहू कॉलेज में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गरिमा सिंह ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होने प्रशिक्षण में लोकसभा आम चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों व कर्तव्यों से सभी को अवगत कराया. कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के तहत लातेहार जिला में पांचवे चरण में चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है. इसलिए आप सभी बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें. मास्टर ट्रेनर्स ने चुनाव कार्य में लगे प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया विस्तार से बताया. इसके अलावे वोटर हेल्पलाइन एप्प के उपयोग और इसके माध्यम से मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मॉडिफिकेशन, डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी से सभी को अवगत कराया गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-neeraj-murder-shooters-health-deteriorated-in-the-court-2-news-from-the-court-including-hospitalization/">धनबाद

: नीरज हत्याकांड के शूटर की अदालत में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती समेत कोर्ट की 2 खबरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp