Arvind Singh
Tamar: तमाड़ के अमलेसा गांव में जी कम्पनी सशस्त्र सीमा बल तमाड़ द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम, निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सीय सलाह एवं जरुरी दवाएं दी गई. साथ ही पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विकास कुमार मुंडा शामिल थे. इसमें आसपास के इलाके से पहुंचे पशुपालकों ने अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज कराया.
नागरिक कल्याण कार्यक्रम में 22 कम्बल, 50 रेडियो, 20 सोलर लैंप, 10 प्रेशर कुकर, 250 स्कूल बैग एवं अन्य पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट एवं एथेलेटिक टूर्नामेंट के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. विधायक विकास मुंडा ने कहा कि तमाड़ विधानसभा उस दौर से गुजरा है जब शाम ढलने के बाद लोग घरों में कैद हो जाते थे. लेकिन आज परिस्थिति बदली है. उसका श्रेय इन्हीं पुलिसकर्मियों को जाता है, जो सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को विश्वास में लेकर नक्सल उन्मूलन के लिये कार्य किये.
इसे भी पढ़ें- रांची के डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी, आधा दर्जन मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद
विधायक ने कहा कि क्षेत्र से लगभग 80 प्रतिशत असामाजिक तत्वों का सफाया हो चुका है. अब महज 20 प्रतिशत बचे हैं. इनके खात्मे को लेकर ग्रामीणों को SSB का सहयोग करने की अपील की. बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान वितरण करने का है. लेकिन एसएसबी ने थाना और प्रखंड से महज एक किमी शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन कर औपचारिकता पूरी कर ली. जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया और उपमुखिया के करीबी रिश्तेदारों के बीच सामान का वितरण किया गया. मौके पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार, डॉ. उर्मिला गारी कमांडेंट (चिकित्सा), डॉ जयंत कुमार शर्मा कमांडेंट (पशु- चिकित्सा), विजेयेंद्र कुमार उप कमांडेंट एवं सशस्त्र सीमा बल कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- Russia Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया
[wpse_comments_template]