Tamar : तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह गांव के युवक विदेश सिंह मुंडा ने शनिवार को तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि तीस वर्षीय विदेश मुंडा तड़के करीब तीन बजे ही अपने घर केे बाड़ी स्थित पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया. विदेश ने गांव की काजल कुमारी से पांच वर्ष पूर्व अंतर्जातीय विवाह किया था. उसे एक पुत्री है. घटना के पांच दिन पूर्व दोनों पति-पत्नी रिश्तेदार के बुलाने पर बोकारो गए थे. वे गुरुवार को लौटे. बताया जाता है कि तब से वह गुमसुम रहने लगा था. खबर मिलते ही तमाड़ पुलिस सारजमडीह गांव पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दी. घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी और पिता पदो मुंडा से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि मृतक विदेश सिंह मुंडा पिछले दो दिनो से काफी गुमसुम रहा करता था. इसका कारण उसने पत्नी को भी नही बताया.
Leave a Reply