Search

देवघर में टैंकर एसोसिएशन ने IOCL प्रबंधन को दी सप्लाई ठप करने की चेतावनी

Deoghar: देवघर के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल डिपो से टैंकर के जरिये तेल की ढुलाई करने वाले लॉरी संचालकों ने पूरे संथाल परगना सहित झारखंड के अन्य जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई ठप करने की चेतावनी इंडियन ऑयल प्रबंधन को दी है.

2018 से जसीडीह स्थित आइओसीएल डिपो से ढुलाई हो रही है

दरअसल 2018 से जसीडीह स्थित आइओसीएल कंपनी के डिपो से तेल की ढुलाई की जा रही है. शुरुआत से ही देवघर से लेकर रामगढ़ तक इसी डिपो से लॉरी के जरिये तेल की आपूर्ति इन जिलों में होती रही है. लेकिन कुछ माह से अधिकांश सप्लाई खूंटी और अन्य जगहों से की जाने लगी है. इससे लॉरी संचालकों के सामने अपना दैनिक खर्च निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है. इस संबंध में स्थानीय पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करने वाले व्यवसायियों द्वारा इंडियन ऑयल प्रबंधन को लिखित शिकायत भी की गई है. लेकिन प्रबंधन द्वारा अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटा

मोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम

IOCL प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया

झारखंड टैंकर ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अब इस पूरे क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी है. अभी तक इंडियन ऑयल की ओर से इस पर विचार करने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. एसोसिएशन ने आज टर्मिनल जाकर IOCL प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया. अगर एसोसिएशन की ओर से चक्का जाम किया जाएगा तो ऐसे में इस क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत शुरू हो जायेगी. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी

ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp