Search

तांतनगर : कोकचो में विधायक ने वार्षिक आमसभा का किया उद्घाटन

Tantnagar (Ganesh) : महिलाएं स्वयं सहयता समुह से जुड़ कर सरकारी योजनाओं का लाभ लें. जेएसएलपीएस ग्रामीण क्षेत्र की अन्य महिलाओं को भी लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. यह बात तांतनगर प्रखंड के प्रोड्यूसर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय कोकचो में आयोजित द्वितीय वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि विधायक निरल पूर्ति ने कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वयं सहायता समुह से जोड़े और सरकारी लाभ दिलायें. यह वार्षिक आमसभा झारखंड लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-podahat-sub-divisional-officer-caught-sand-laden-vehicle/">चक्रधरपुर

: पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी ने बालू लदा हाइवा को पकड़ा

एक लाख रुपये का व्यापार करने का लक्ष्य

अध्यक्ष शोभारानी ने कंपनी के मिशन व विजन की कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि वितीय वर्ष 2022-23 में 39,480 रुपये का व्यापार हुआ था. इस वितीय वर्ष 2023-24 में 1,12, 859 रुपये के व्यापार करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि अगामी वितीय वर्ष में 500 नए लघु सीमांत किसानों को कंपनी से जोड़कर लाभ दिया जाएगा. आने वाले समय में रबी फसल में दो हजार किसानों को स्ट्रॉबेरी, टमाटर, बैगन, फूलगोभी, मिर्चा आदि उन्नत खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने का लक्ष्य है. इस अवसर पर जवाहर बोयपाई, प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, गोलडन शशि कैप्टन, शोभारानी देवी, सोना मार्डी, बीरसिंह जामुदा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp