ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलेगी
टाटा डिजिटल के सीईओ प्रतीक पाल ने कहा है कि 1mg में निवेश से टाटा ग्रुप को ग्राहकों को बेहतर सेवाये देने में मदद मिलेगी. साथ ही कंपनी अच्छी क्वालिटी की हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स और सेवाये दे सकेगी. टाटा डिजिटल का कहना है कि 1mg के पास 3 अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब हैं. इस अधिग्रहण के जरिये टाटा डिजिटल दवाओं और अन्य हेल्थकेयर प्रोडक्ट के बिजनेस टू बिजनेस कारोबार में भी प्रवेश कर सकेगी. इसे भी पढ़े : अगले">https://lagatar.in/monsoon-may-come-in-the-next-48-hours-before-that-there-is-heavy-rain-in-the-capital/86132/">अगले48 घंटे में आ सकता है मानसून, उससे पहले ही राजधानी में झमाझम बारिश
रिलायंस ने हाल ही में खरीदा है नेटमेड्स में हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप के लिए 1mg के अधिग्रहण को काफी महत्वपूर्ण होगा. हाल ही में रिलायंस ने ऑनलाइन फार्मेसी नेटमेड्स का अधिग्रहण किया है. ई-कॉमर्स सेगमेंट में टाटा ग्रुप का फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिलायंस रिटेल जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबला है. इसे भी पढ़े :छुप">https://lagatar.in/lover-couple-got-married-in-the-toilet-of-the-train/86120/">छुपछुपकर ट्रेन में करते थे प्यार, ऐसा चढ़ा परवान कि शौचालय में ही भर दी मांग
1MG में निवेश का मुख्य सेग्मेंट डिजिटल इकोसिस्टम
Tata Group अब 1mg में निवेश करके एक डिजिटल इकोसिस्टम के निर्माण का काम करेगी. Tata Digital ने कहा कि ई-फार्मेसी, ई-डायग्नोस्टिक्स और टेली-कंसलटेशन इस इकोसिस्टम के अहम सेग्मेंट में शामिल हैं. इसमें काफी तेजी से ग्रोथ भी हो रहा है. इसे भी पढ़े :Badshah">https://lagatar.in/badshah-and-jacquelines-new-song-pani-pani-released-got-15-million-views-in-24-hours/86092/">Badshahऔर Jacqueline का नया सॉन्ग पानी-पानी रिलीज, 24 घंटे में मिले 15 मीलियन व्यूज