Search

ऑनलाइन फॉर्मेंसी 1mg में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगी Tata Digital

LagatarDesk : Tata Sons की पूर्ण स्वामित्व वाली Tata Digital अब ऑनलाइन फॉर्मेसी 1mg Technologies में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. बिग बास्केट के बाद Tata Digital का दूसरी बार स्टार्टअप में हिस्सेदारी खरीदेगी. TDL ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. हालांकि कंपनी कितना हिस्सा खरीदेगी इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.

ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलेगी

टाटा डिजिटल के सीईओ प्रतीक पाल ने कहा है कि 1mg में निवेश से टाटा ग्रुप को ग्राहकों को बेहतर सेवाये देने में मदद मिलेगी. साथ ही कंपनी अच्छी क्वालिटी की हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स और सेवाये दे सकेगी. टाटा डिजिटल का कहना है कि 1mg के पास 3 अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब हैं. इस अधिग्रहण के जरिये टाटा डिजिटल दवाओं और अन्य हेल्थकेयर प्रोडक्ट के बिजनेस टू बिजनेस कारोबार में भी प्रवेश कर सकेगी. इसे भी पढ़े : अगले">https://lagatar.in/monsoon-may-come-in-the-next-48-hours-before-that-there-is-heavy-rain-in-the-capital/86132/">अगले

48 घंटे में आ सकता है मानसून, उससे पहले ही राजधानी में झमाझम बारिश

रिलायंस ने हाल ही में खरीदा है नेटमेड्स में हिस्सेदारी

टाटा ग्रुप के लिए 1mg के अधिग्रहण को काफी महत्वपूर्ण होगा. हाल ही में रिलायंस ने ऑनलाइन फार्मेसी नेटमेड्स का अधिग्रहण किया है. ई-कॉमर्स सेगमेंट में टाटा ग्रुप का फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिलायंस रिटेल जैसी दिग्गज कंपनियों से मुकाबला है. इसे भी पढ़े :छुप">https://lagatar.in/lover-couple-got-married-in-the-toilet-of-the-train/86120/">छुप

छुपकर ट्रेन में करते थे प्यार, ऐसा चढ़ा परवान कि शौचालय में ही भर दी मांग

1MG में निवेश का मुख्य सेग्मेंट डिजिटल इकोसिस्टम

Tata Group अब 1mg में निवेश करके एक डिजिटल इकोसिस्टम के निर्माण का काम करेगी. Tata Digital ने कहा कि ई-फार्मेसी, ई-डायग्नोस्टिक्स और टेली-कंसलटेशन इस इकोसिस्टम के अहम सेग्मेंट में शामिल हैं. इसमें काफी तेजी से ग्रोथ भी हो रहा है. इसे भी पढ़े :Badshah">https://lagatar.in/badshah-and-jacquelines-new-song-pani-pani-released-got-15-million-views-in-24-hours/86092/">Badshah

और Jacqueline का नया सॉन्ग पानी-पानी रिलीज, 24 घंटे में मिले 15 मीलियन व्यूज

क्योरफिट हेल्थकेयर में भी 550 करोड़  निवेश करेगी टाटा

टाटा डिजिटल ने इस हफ्ते के शुरुआत में ही कहा था कि क्योरफिट हेल्थकेयर में 75 मिलियन डॉलर यानी करीब 550 करोड़ का निवेश करेगी. क्योरफिट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मुकेश बंसल टाटा डिजिटल में अध्यक्ष के रूप में रहेंगे. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वह कितनी हिस्सेदारी का खरीदेंगे. मुकेश बंसल ने ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा शुरू किया था. उसके बाद अंकित नागोरी के साथ मिलकर क्योरफिट लांच किया था. अंकित फिलहाल फ्लिपकार्ट के सीनियर एग्जिक्यूटिव हैं. टाटा डिजिटल ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अपना विस्तार करते हुए ऐसी कंपनियों का टेकओवर करने की दिशा में बढ़ रहा जो पूंजी की कमी के कारण ज्यादा कारोबार नहीं कर पा रही है.   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp